केएल राहुल (KL Rahul) का टीम इंडिया में शामिल होना अब एक अनसुलझी गुत्थी बन गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट खेले जा चुके हैं. भारत ने दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पिछले दो टेस्ट मैचों में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और सिराज जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
लेकिन लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं और फ्लॉप रहे हैं. आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की जा चुकी है. जिसमें सभी को केएल राहुल का पत्ता कटने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. जबकि भारत के पास 3 ऐसे खिलाड़ी तैयार है जो किसी भी वक्त राहुल की जगह लेने को तैयार है.
संजू सैमसन
पिछले दो टेस्ट मैचों में ईशान किशन पर तरजीह देकर श्रीकर भरत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में मौका दिया गया लेकिन भारत अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके हैं. साथ ही ईशान किशन का हालिया फॉर्म भी निराशाजनक रहा है इसलिए संभव है कि अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में संजू सैसमन (Sanju Samson) की वापसी हो जाए. सैमसन ने हाल में अंतराष्ट्रीय और घरेलू जहां भी मौके मिले हैं रन बनाए हैं. उनमें लंबी पारियां खेलने की क्षमता है इसलिए टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो सकती है.
मयंक अंग्रवाल
के एल राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह को खतरे में डाल दिया है. इसलिए अगले दो टेस्ट मैचों के लिए जब टीम चुनी जाएगी तो उनके स्थान पर बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. मयंक अग्रवाल पूर्व में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-2023 में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 990 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर मयंक ने लगभग 1 साल बाद भारतीय टीम में वापसी का मजबूत दावा ठोका है.
सरफराज खान
भारतीय टीम मे वापसी जिस खिलाड़ी की लंबे समय से मांग चल रही है उसका नाम है सरफराज खान (Sarfaraz Khan). घरेलू क्रिकेट में पिछले 3 साल में सरफराज खान से ज्यादा रन किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं. बावजूद इसके वे चयनकर्ताओं के नजरों से दूर ही रहे हैं. पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव और दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर के फ्लॉप रहने के बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी के बेहतर विकल्प के तौर पर सरफराज खान को टीम में शामिल कर सकते हैं. सरफऱाज खान इस रणजी सीजन के 6 मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बना चुके हैं.