IND vs NZ टेस्ट सीरीज के खत्म होते ही संन्यास देंगे ये 3 खिलाड़ी, 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

Published - 17 Oct 2024, 10:57 AM

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू में खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच के लिए आमने-सामने है। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारत की पारी 46 रन पर ही सिमट गई। दो ही खिलाड़ी दहाई अंक का स्कोर बना सके।

जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज पांच रन तक नहीं जड़ पाया। भारतीय बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए। वहीं, अब अटकलें लगाई जा रही है कि IND vs NZ टेस्ट सीरीज खत्म हो जाने के बाद तीन भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के बारे में....

IND vs NZ टेस्ट सीरीज के खत्म होते ही संन्यास देंगे ये 3 खिलाड़ी

केएल राहुल

kl rahul

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म से सभी को निराश किया है। बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके अलावा कीवी टीम पहली पारी के दौरान फील्डिंग में भी लय से भटके नजर आए। केएल राहुल की पिछली पांच पारियों की बात की जाए तो वह सिर्फ दो ही अर्धशतक जड़ पाए है। 2024 में सात मैच में उनके बल्ले से 253 रन निकले। ऐसे प्रदर्शन के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि वह भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही टी20 और टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।


विराट कोहली

virat kohli

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस साल वह अब तक एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं, जबकि पिछले साल उन्होंने आठ सेंचुरी बनाई थी।

बांग्लादेश के खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था। अब वनडे में फोकस करने के लिए वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किंग कोहली ने 20 ओवर के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।


रोहित शर्मा

rohit sharma

टी20 के बाद कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ध्यान केंद्रित करने के लिए वह टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है। ऐसे में अब उनका सारा ध्यान सिर्फ इस टूर्नामेंट में होगा। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 43.98 की औसत से 4179 रन बना पाए। बात की जाए उनके वनडे करियर की तो 265 मैच में उनके नाम 10866 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली के साथ उनके बुरे समय में...', Babar Azam को टेस्ट ड्रॉप देख भड़का ये दिग्गज, पाकिस्तानी सेलेक्टर्स को किया ट्रोल

यह भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad की अचानक चमकी किस्मत, इस सीरीज के लिए BCCI ने सौंपी कप्तानी

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ Rohit Sharma Sarfaraz Khan IND vs NZ 2024