कहते हैं कि सोचा हुआ कभी नहीं होता. न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. विलियमसन श्रीलंका के साथ वनडे और फिर पाकिस्तान के साथ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज को छोड़कर IPL 2023 खेलने आए थे. जाहिर सी बात है वे IPL जैसी बड़ी लीग और मोटी रकम के रोमांच को नहीं छोड़ना चाहते थे.
गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) ने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ उन्हें प्लेइंग XI में शामिल भी किया लेकिन इसके बाद जो हुआ विलियमसन ने शायद ही सोचा होगा. फिल्डिंग के दौरान विलियमसन के घुटने में चोट लग गई और चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है. अब देखते हैं कि वे कौन से बल्लेबाज हैं जो गुजरात टायटंस में केन विलियमसन (Kane Williamson replacement ) की जगह ले सकते हैं.
मार्टिन गप्टिल
गुजरात टायटंस के लिए न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) केन विलियमसन (Kane Williamson replacement ) का बेहतर विकल्प हो सकते हैं. मार्टिन गप्टिल को बेशक नीलामी में खरीददार नहीं मिला था लेकिन उन्हें IPL का अनुभव है और हाल ही में उन्होंने PSL में अपना शानदार फॉर्म दिखाया था और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए शतकीय पारी भी खेली थी. मौजूदा दौर में गप्टिल टी 20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और उनका दिन होने पर वे अकेले दम मैच जीता सकते हैं इसलिए गुजरात उनके बारे में सोच सकती है. बता दें कि गप्टिल ने 122 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 2 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए 3531 रन बनाए हैं.
स्टीव स्मिथ
गुजरात के लिए विलियमसन (Kane Williamson replacement ) की जगह दूसरे सर्वश्रेष्ठ विकल्प आईपीएल में बतौर कमेंटेटर मौजूद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हैं. स्मिथ को नीलामी में खरीददार नहीं मिला तो उन्होंने IPL में बैट की जगह माइक पकड़ ली लेकिन स्मिथ का पिछला बीग बैश लीग बेहतरीन रहा था. स्मिथ ने 5 मैचों में 86.50 की औसत से 346 रन ठोके थे जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. टी 20 के इस रिकॉर्ड पर किसी बी खिलाड़ी को किसी भी लीग में मौका मिल सकता है फिर स्मिथ को क्यों नहीं?
एलेक्स हेल्स
गुजरात टायटंस के पास विलियमसन (Kane Williamson replacement ) की जगह कोई तीसरा श्रेष्ठ विकल्प है तो वो है एलेक्स हेल्स (Alex Hales). हेल्स एक तूफानी बल्लेबाज हैं. हाल के दिनों में जितनी भी टी 20 लीग में उन्हें खेलने का मौका मिला है उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के अंदाज से टीम को फायदा पहुंचाया है.
टी 20 विश्व कप में भी हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी की थी तथा इंंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसलिए गुजरात उन्हें भी अपने साथ जोड़ सकता है. 34 साल के हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 75 टी 20 मैचों में 12 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 2074 रन बनाए हैं. इसके अलावा लीग क्रिकेट के 378 टी 20 मैचों में वे 10,634 रन बना चुके जिसमें 5 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 0 पर 10 विकेट लेने वाले खतरनाक गेंदबाज को CSK ने चंद घंटे पहले टीम में किया शामिल, ओपनिंग मैच में मचाएगा तबाही