IPL 2023 के दमदार प्रदर्शन के बूते अब इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलना तय, साबित हो रहे हैं अपनी टीम के सिकंदर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 के दमदार प्रदर्शन के बूते अब इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलना तय

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. पहले सीजन के बाद से ही दुनिया की ये सबसे बड़ी टी 20 लीग भारतीय क्रिकेट को एक से बढ़कर एक सुपरस्टार क्रिकेटर देती रही है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, के एल राहुल, ऋषभ पंत जैसे कई नाम हैं जो भारतीय टीम में IPL के रास्ते आए और छा गए.

हर साल IPL की समाप्ती के बाद कोई न कोई स्टार खिलाड़ी या टीम इंडिया में अपना सफर शुरु करता है या फिर अगर टीम से बाहर रहा है तो वापसी करता है. IPL 2022 के बाद अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ऐसे ही दो खिलाड़ी रहे. IPL 2023 में भी तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि वे जल्द भारतीय टीम की जर्सी में दिखेंगे.

रिंकु सिंह

Rinku Singh

लगातार 5 छक्के जड़कर गुजरात टायटंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को हारा हुआ मैच जीताने वाले रिंकु सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया के टी 20 फॉर्मेट के तगड़े दावेदार बन गए हैं. कोलकाता को मैच जीताने के बाद रातों रात सोशल मीडिया पर आग लगा देने वाले रिंकु सिंह लंबे समय से कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन गुजरात के खिलाफ लगाए 5 छक्कों ने उन्हें एक बड़ी पहचान दे दी है और अब उन्हें टीम इंडिया में टी 20 फॉर्मेट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.ॉ

IPL 2023 के 3 मैचों में 168.97 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बना चुके रिंकु ने 2018 से लेकर अबतक कोलकाता के लिए 20 मैच खेले हैं और मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. रिंकु 24.93 की औसत से 349 रन बना चुके हैं. एक आक्रामक बल्लेबाज के साथ साथ रिंकु एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो IPL में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं और उन्हें बतौर ओपनर टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है. IPL 2021 में 16 पारियों में 635 रन बनाकर चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले ऋतुराज को टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

लेकिन प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से वे टीम में अपना स्थान बरकरार नहीं रख सके. 1 वनडे और 9 टी 20 खेलने वाले ऋतुराज टीम इंडिया में वापसी के लिए बेकरार हैं और IPL 2023 में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 16  वें सीजन के 3 मैचों में 189 रन बना चुके गायकवाड़ ने कुल 39 IPL मैचों में 41.06 की औसत से 1396 रन बनाए हैं जिसमें 12 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं.

रवि विश्नोई

Ravi Bishnoi

22  साल के रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी IPL ने ही पहचान दिलाई है. 2020 में अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले विश्नोई ने अपनी पहचान एक बेहतरीन स्पिनर के रुप में बनाई है. टीम इंडिया की तरफ से 1 वनडे और 10 टी 20 मैच खेल चुके विश्नोई के लिए IPL 2023 भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक बड़ा मौका है जिसको भुनाने में वे पूरी तरह से सफल रहे हैं.

सीजन के 4 मैचों में 6 विकेट ले चुके विश्नोई ने कुल 41 आईपीएल मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं. चहल, कुलदीप, जडेजा, अक्षर और अश्विन की मौजूदगी में टीम में किसी फॉर्मेंट में जगह बनाना मुश्किल तो है लेकिन अगर चहल, कुलदीप को ड्रॉप किया जा सकता है तो विश्नोई टीम में वापसी भी कर सकते हैं. बता दें कि 10 टी 20 मैचों विश्नोई 16 और एक वनडे में 1 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- “वो सिर्फ अपने रिकॉर्ड की चिंता करता है”, 491 विकेट लेने वाले दिग्गज ने विराट कोहली को कहा ‘सेल्फिश’, बताई इसकी बड़ी वजह

Ruturaj Gaikwad ravi bishnoi Rinku Singh IPL 2023