केएल राहुल की छुट्टी के बाद यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टेस्ट टीम के उपकप्तान, 23 साल का खिलाड़ी रेस में सबसे आगे
Published - 13 Apr 2023, 11:19 AM

Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने खराब फॉर्म से गुजर रहे सीनियर खिलाड़ी के एल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दो मैच बाद उपकप्तान के पद से हटा दिया है. के एल राहुल को उपकप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई ने किसी खिलाड़ी का नाम फिलहाल टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान के रुप में घोषित नहीं किया है.
टीम (Team India) में ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो इस पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. बीसीसीआई उन्हीं में से किसी ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान के रुप में चुनना चाहेगी जो रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी संभाले. ऐसे में टेस्ट टीम की उपकप्तानी के लिए तीन नाम सबसे आगे हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले 6 महीने में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. वे टेस्ट के साथ साथ वनडे और टी 20 फॉर्मेट में भी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्हें टीम इंडिया (Team India) का नया सितारा, रन मशीन और भविष्य का अगला बड़ा सुपरस्टार माना जाता है.
गिल ने अपने छोटे से करियर में सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी पारियां खेल भारत को टेस्ट मैच जिताया है. इसलिए टीम इंडिया के अगले उपकप्तान के रुप में उनका नाम सबसे आगे हैं. 23 साल के गिल (Shubman Gill) ने अबतक 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 28 पारियों में 34.23 की औसत से 890 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.
श्रेयस अय्यर
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान के रुप में के एल राहुल (KL Rahul) की जगह लेने के लिए गिल के बाद जो दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. वो हैं श्रेयस अय्यर. अय्यर (Shreyas Iyer) 2022 में भारत के लिए स्टार परफॉर्मर रहे और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए. टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
श्रेयस को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी बड़ी टीमों की कप्तानी का अनुभव भी है जो उनके लिए पॉजिटीव है. श्रेयस (Shreyas Iyer) को इंजरी की समस्या रहती है जो उपकप्तानी में उनके आड़े आ सकती है. 28 साल के श्रेयस अय्यर ने अबतक 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें 44.4 की औसत और 5 अर्धशतक तथा 1 शतक की सहायता से 666 रन बनाए हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम टेस्ट टीम के कप्तान के अगले कप्तान के रुप में हमेशा से लिया जाता है. भयानक कार हादसे में बाल बाल बचे पंत फिलहाल आराम कर रहे हैं और लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन उनका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वे अपनी बल्लेबाजी से देश और विदेश में टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का अनुभव रखने वाले पंत (Rishabh Pant) टेस्ट टीम की कप्तानी के साथ साथ रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के लिए भी बड़े दावेदार हैं. 25 साल के पंत के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का गिल और अय्यर से ज्यादा अनुभव है. पंत ने अबतक 33 टेस्ट खेले हैं जिसमें 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. पंत ने टेस्ट में 11 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं.