T20 क्रिकेट के इतिहास में इन 3 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा NO-BALL, एक ने डेब्यू के 6 महीने में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hasan Ali - bowlers who bowled most No Ball in T20

क्रिकेट का एक टर्म है, नो बॉल (No Ball).....गेंदबाज जब निर्धारित लाइन को क्रास कर गेंद फेंकता है या फिर जब कोई गेंद बल्लेबाज के कमर की उचाईयों को पार कर जाती है तो इसे क्रिकेट की भाषा में नो बॉल (No Ball) कहते हैं। वहीं, 5 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों द्वारा कुल 7 नो बॉल (No Ball) फेंकी गई। जिसमें से अर्शदीप सिंह ने अकेले पांच नो बॉल (No Ball) डाली।

उनकी इस गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबजों ने जमकर रन बटोरे। अर्शदीप के अलावा उमरान मलिक और अक्षर पटेल ने भी एक-एक नो बॉल (No Ball) फेंकी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 (No Ball) में नो बॉल फेंकना एक गुनाह माना जाता है। हम आपको ऐसे ही 3 क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 में सबसे अधिक नो बॉल (No Ball) फेंकी।

T20 में सबसे ज्यादा No Ball फेंकने का रिकॉर्ड हैं इन 3 खिलाड़ियों के नाम

रिचर्ड नगारवा

Richard Ngarava

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज रिचर्ड नगारवा का। 25 वर्षीय के गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 31 विकेट हासिल की है। रिचर्ड अब तक 666 गेंद डाल चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 10 नो बॉल फेंकी है। इसी के साथ वह क्रिकेट के तेजतर्रार प्रारूप में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

हसन अली

Hasan Ali

पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। हसन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1015 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें से 10 नो बॉल रही। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि उनके अलावा इस नंबर पर वेस्टइंडीज के कीमो पॉल और ओशाने थॉमस का नाम है। इन दोनों ने भी अपने क्रिकेट करियर में 11-11 नो बॉल फेंकी है।

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh - No ball

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पांच नो बॉल डालने के बाद अर्शदीप सिंह के नाम भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्हें अभी तक टी20 क्रिकेट में डेब्यू किए हुए एक साल भी नहीं हुआ और उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अर्श ने अब तक 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 नो बॉल फेंकी है। 5 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कुसल मेंडिस को बैक टू बैक तीन नो बॉल फेंकी थी, इसी के साथ वह भारत की ओर से लगातार तीन नो बॉल डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।

hasan ali Arshdeep Singh Richard Ngarava