3 खिलाड़ी जिनको नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने साथ जोड़ने का करेगी प्रयास

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बार चैंपियन रह चुकी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2020 के सीजन में भले ही खराब प्रदर्शन किया हो. लेकिन आईपीएल के इतिहास में इस टीम का प्रदर्शन सभी टीमों से काफी बेहतर रहा है.
तो वहीं इस टीम के इस सीजन में ना चलने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में के अगले सीजन में पूरी तरह से नए तौर पर उतरने का संदेश दिया था. तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के अगले सीजन में कुछ खिलाड़ियों को बदलकर एक नए सिरे से उतर सकती हैं.
आज हम आप को इस लेख के जरिए से बताएंगे कि वो 3 खिलाड़ी कौन से है जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी. इस टीम को कई बार पास से हारते हुए भी देखा गया है जो वो दोबारा नहीं दोहराना चाहेती हैं.
1. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया का वो गेंदबाज जिसकी योर्कर के सामने किसी भी बड़े और अनुभवी बल्लेबाज का ज्यादा देर तक रुकने नहीं देखा गया है. हम बात कर रहे है मिचेल स्टार्क की जिसने अपनी गेंदबाजी के दमपर क्रिकेट जगत में एक अलग ही मुकाम पाया है.
स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग में सभी सीजन के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20.38 की औसत 34 विकेट अपने नाम करते हुए देखा गया है.
लेकिन उन्हें पिछले समय से क्रिकेट में ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा गया है. जिसके बाद अब उनकी एक बार क्रिकेट में शानदार वापसी हो चुकी है और अब वो आईपीएल का अगला सीजन में भी खेल सकते हैं जिसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का पूरा प्रयास करेगी.
2. जो रूट
इंग्लैंड का वो धाकड़ बल्लेबाज जिसे हम जो रूट के नाम से जानते हैं. साथ ही इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए ना जाने कितने मैच जिताए है. इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी करते हुए देखना सभी क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आता है.
वहीं इस खिलाड़ी ने अपनी टीम इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 97 टेस्ट, 148 वनडे और 32 टी20 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7823 रन टेस्ट, 5962 रन वनडे और 893 रन टी20 में बनाए हैं. जिस खिलाड़ी के काफी हुनर के साथ-साथ काबिलियत भी मौजूद है.
रूट ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन माना ये जा रहा है कि जो रूट आईपीएल के अगले सीजन में आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं. जिसको लेकर चेन्नई की टीम अपने साथ जोड़ने की गलती नहीं करेगी और मजबूत टीम बनाए की कोशिश करेगी.
3. क्रिस वोक्स
क्रिकेट जगत का वो ऑलराउंडर जिसे अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी टीम के लिए योगदान देने में काफी मजा आता है. हम बात कर रहे हैं क्रिस वोक्स वो खिलाड़ी जिसने इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही कम मुकाबलें खेले हो लेकिन अपनी छाप छोड़ने में कोई कमी नहीं रखी.
वोक्स ने आईपीएल में अभी तक महज 18 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23.04 की औसत से 25 विकेट झटके हैं. इस गेंदबाज के पास हर तरह की कला मौजूद है. जिससे वो किसी भी बड़े बल्लेबाज को अपने जाल में फंसा सकता है.
आईपीएल को छोड़ दे तो वोक्स ने अपनी टीम इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अच्छी भूमिका निभाई हैं. वहीं अब उनके इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी.