Indian क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। जिसका पहला मैच ड्राँ हो चुका है। ऐसे में दोनों ही टीमें अगले मुकाबले को जीतने में कोई भी कसर छोड़ने के मूड में नहीं होंगी। दोनों ही आगामी मैच में बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ बढ़त लेने की भरसक कोशिश करेंगी।
वैसे तो भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड के हालातों से तालमेल बैठते हुए फिर से अपनी लय में वापस आ चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मिल कर इंग्लैंड की टीम को घुटनों कर बल पर ला दिया था पहला टेस्ट मैच लगभग जीतने की दहलीज पर पहुंच चुके थे। लेकिन, फिर भी इंग्लैंड टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे भारतीय टीम को बच कर रहना होगा। वो बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं India के लिए खतरा
1. जो रूट (Joe Root)
Team India इस वक्त इंग्लैंड की जमीन पर मौजूद है। जहां के हालातों से भारतीय खिलाड़ियों को सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय जरुर लग गया, लेकिन अब वो लय में आ चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में इतनी ताकत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं।
लेकिन, फिर भी उन्हें इंग्लिश कप्तान जो रूट से पूरी तरह से सम्भाल कर रहना होगा। क्योंकि यह वो खिलाड़ी है जो अकेले ही टीम की नैया पार लगा सकता है। भारतीय जमीन पर उनके दोहरे शतक को कौन भूल सकता है और तो और पहले मैच की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाकर इस खिलाड़ी ने India की नाक में दम कर के रखा है।
2. ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson)
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन भी Indian Team के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। अभी तक उन्होंने सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इन सिर्फ दो मैचों में ही वो एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने में कामयाब हो चुके हैं। वो भी सिर्फ 2.84 की इकॉनमी के साथ।
27 वर्षीय यह प्रतिभाशाली क्रिकेटर भारतीय टीम के लिए अच्छी खासी परेशानी बन सकता है। क्योंकि पहले टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तब ओली ने पांच विकेट झटके थे। जिस करण ही टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। इसी वजह से तो India सिर्फ 278 पर ही रुकने को मजबूर हो गया था।
3. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)
इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड तो हमेशा से ही Team India के लिए मुसीबत बनते आ रहे हैं। उनकी गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम कई बार मैच हार चुकी है। 149 टेस्ट मैचों में 524 विकेट अपने नाम कर चुके दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट भारतीय बल्लेबाजों की खामियां ढूँढने में माहिर हैं।
पहले टेस्ट मैच में ब्रॉड भले ही सिर्फ एक ही विकेट ले सके हों, लेकिन फिर भी वो कभी भी बेदर्द बन सकते हैं, और तो और किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धराशाई करने में उनसे बेहतर गेंदबाज और कोई भी नहीं हो सकता है। इसीलिए भारतीय टीम को स्टुअर्ट ब्रॉड से पूरी तरह से बच कर रहना होगा।