लॉकडाउन में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली उनकी लाइफ पार्टनर
Published - 14 Aug 2020, 03:38 PM

Table of Contents
कोरोना वायरस दुनिया पर कहर बनकर बरप रहा है। भारत में लंबे वक्त तक लॉकडाउन चला मगर अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। लेकिन अभी भी लोगों के दिलों में कोरोना का खौफ बरकरार है और वह घर से बाहर जरुरत के सामानों के लिए ही निकलते हैं।
तेजी से फैल रहे संक्रमण के चलते लोग परिवार के साथ अधिक वक्त बिता रहे हैं। इस मुश्किल के वक्त में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने अपने जीवनसाथी को ढू़ढा है। जी हां, इस लॉकडाउन क्रिकेटर्स भी पहली बार इतने लंबे ब्रेक के चलते परिवार के साथ वक्त बिता सके और इस बीच कुछ भारतीय खिलाड़ियों की लाइफ पार्टनर की तलाश पूरी हो गई।
तो आइएस इस आर्टिकल में आपको उन 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इस लॉकडाउन के बीच मिला है उनका लाइफ पार्टनर। जिसमें कुछ ने तो गर्लफ्रेंड से शादी की है, तो किसी ने परिवार की पसंद से रोका कर फैंस को चौका दिया है।
लॉकडाउन में इन 3 क्रिकेटर्स को मिला लाइफ पार्टनर
1- श्रीकर भरत
लॉकडाउन में अपने जीवनसाथी की तलाश पूरी करने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत का नाम भी शामिल है। केएस भरत भी छिपे रुस्तम बनकर सामने आए। दरअसल, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंजलि के साथ अगस्त के महीने में शादी कर ली। भरत और अंजलि सात अगस्त को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
26 वर्षीय श्रीकर भरत ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि के साथ एक फोटो शेयर की, जिसके बाद फैन्स ने इस जोड़ी को खूब सराहा और अपना प्यार भी दिया। 26 वर्षीय भरत को देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक में गिना जाता है।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो अपने बयानों में यह बात कह चुके हैं कि, टेस्ट क्रिकेट में आने वाला समय श्रीकर भरत का ही है. वैसे आपको बताते चलें कि, भरत पेशे से एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 78 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 37.24 की औसत के साथ 4283 रन बनाने में सफल रहे हैं। अपनी 123 पारियों में उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक भी जमाए हैं।
2- हार्दिक पांड्या - नताशा स्टेनकोविक
लिस्ट में अगला नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का आता है। जी हां, यह वही नताशा हैं जिनको आप सभी ने बॉलीवुड फिल्मों के दौरान आइटम गानों पर ठुमके लगाते हुए बहुत बार देखा होगा।
नए साल पर सगाई कर फैंस को हैरान करने वाले हार्दिक और नताशा ने लॉकडाउन ने अचानक से शादी कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। फैन्स उनकी शादी से ज्यादा इस बात को लेकर अधिक हैरान थे कि हार्दिक पांड्या पिता बनने वाले हैं। खैर दोनों ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी की खुशखबरी दी और जुलाई 30 में नताशा ने एक जूनियर पांड्या को जन्म दिया।
खबरों की मानें, तो हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे का नाम ‘अगस्त्य’ रखा है। पांड्या टीम इंडिया के सीमित ओवर फॉर्मेट में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। 26 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत के लिए 11 टेस्ट में 532 रन बनाने के साथ 17 विकेट लिए, जबकि 54 एकदिवसीय में उन्होंने 957 रन बनाने के साथ 54 विकेट अपने नाम किए। 40 टी20आई हार्दिक के नाम पर 310 रन और 38 विकेट दर्ज है।
3- युजवेंद्र चहल - धनश्री वर्मा
इस लिस्ट में अगला नाम टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का आता है। चहल ने हाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपनी सगाई की जानकारी अपने फैन्स तक पहुंचाई थी। चहल ने 9 अगस्त को अपनी धनश्री वर्मा के साथ परिवार के सदस्यों के साथ रोका किया।
29 वर्षीय युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के मोस्टवॉन्टेड बैचलर खिलाड़ियों में से एक थे। बताते चलें कि, चहल की मंगेतर एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और एक यूट्यूबर भी हैं। इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा की कई सारी डांस की वीडियोज मौजूद हैं और उनको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वह कितना अच्छा डांस करती हैं और आगे अपने ठुमकों पर चहल को कितना नचाने वाली हैं।
चहल भारत के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 52 वनडे और 42 टी20आई भी खेले हैं। 52 एकदिवसीय में उनके नाम पर 91 और 42 टी20 में 55 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में वह आरसीबी की टीम के सदस्य है और 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर भी नजर आएंगे।
Tagged:
हार्दिक पांड्या श्रीकर भरत यजुवेंद्र चहल