इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रन मशीन’ और ‘मॉडर्न डे मास्टर’ जैसे शब्दों को अपने साथ जोड़ने वाले विराट इन दिनों कहीं खोए हुए से नाराज आते हैं। बड़ी पारी का इंतजार लंबा होता जा रहा है, नौबत अब प्लेइंग एलेवन में जगह के सवाल तक आ गई है।
विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से साल 2019 के बाद से कोई भी शतकीय पारी नहीं निकली है। खेल का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो विराट अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करते नजर नहीं आए हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए जो कि उनके द्वारा किसी भी सीरीज में दूसरा सबसे कम स्कोर है।
विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम में शामिल होने की वजह से कई युवा खिलाड़ियों को टीम से मजबूरन बाहर बैठना पड़ रहा है, जबकि वे खिलाड़ी मौजूदा समय में विराट से अच्छा प्रदर्शन कर दिखा रहे हैं। आइए आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा टी 20 आई प्रारूप में भारतीय टीम के लिए देर से शानदार फॉर्म में हैं। आयरलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्होंने मौके को दोनों हाथों से भुनाया. हुड्डा ने पहले मैच में पारी की शुरुआत की, क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 47 रन बनाए।
फिर इसके अगले ही मैच में दीपक हुड्डा ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ तरीके से शतक भी जड़ा। इसके बाद से उनकी नैशनल टीम में जगह मानी जा रही थी, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 33 रन बनाए। लेकिन फिर दूसरे ही मैच में विराट (Virat Kohli) के आते ही उनकी टीम से जगह चली गई।
2. ईशान किशन
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में नहीं हैं तो तीसरे नंबर पर भारत के लिए इशान किशन एक मजबूत विकल्प हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद घरेलू T20I श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इशान इस साल अब तक T20I में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के चार्ट में सबसे ऊपर है।
ईशान का औसत 32.23 है, जिसमें उन्होंने 132.17 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ज्यादातर टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है। हालाँकि, रोहित शर्मा और केएल राहुल के दो सलामी बल्लेबाज होने की संभावना के साथ ईशान को में भारतीय टीम द्वारा तीसरे नंबर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. संजू सैमसन
दायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर दिया था। लेकिन इसके बाद लगातार उनका टीम से अंदर- बाहर होने का सिलसिला जारी रहता है। हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर उन्हें प्लेइंग एलेवन में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी थी।
संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में ईशान किशन के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए शानदार 77 रन जड़े थे। वे अबतक भारत के लिए 14 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 वनडे भी खेला है, अगर विराट कोहली (Virat Kohli) भविष्य में टीम इंडिया से बाहर किए जाते है तो संजू को उनके विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।