आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उनका ये निर्णय शुरूआत में सही साबित हुए और ऑरेंज आर्मी के गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों पर भारी भी पड़े. लेकिन, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने मैच में कोलकाता की वापसी कराई और इसका रूख ही पलट दिया.
दोनों ने मिलकर कोलकाता के स्कोरबोर्ड पर 176 रन टांग दिए. इस सम्मानजनक स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, इसके बावजूद सिर्फ 3 विकेट खोकर आज के मैच में ऑरेंज आर्मी ने जीत का झंडा गाड़ दिया. लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद ये एसआरच की जीत की हैट्रिक है. जिसने ये साबित कर दिया है कि वो बाकी टीमों से कमजोर नहीं है और फाइट बैक करना अच्छे से जानती है.
पिछले तीन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है और उन्हें धूल चटाई है. शुरूआती दो हार के बाद लगा कि एसआरएच पिछले साल के खराब प्रदर्शन से उबर ही नहीं सकी है. लेकिन, लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए सभी आलोचकों का टीम ने मुंह बंद कर दिया है. इस खास आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने टीम के बदले तेवर में बखूबी साथ दिया और इस जीत के हीरो रहे हैं.
1. राहुल त्रिपाठी
केकेआर की ओर से 176 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी हैदराबाद ने शुरूआती 2 विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए थे. लेकिन, इस रोमांचक मैच में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी आनी बाकी थी. 2 विकेट भले ही ऑरेंज आर्मी ने जल्दी गंवा दिए थे. लेकिन, इसका असर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पर देखने को नहीं मिला. उन्होंने आते के साथ ही अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया.
महज 21 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और 6 छक्कों और 4 चौकों मदद से 71 रन रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. आज की जीत में उन्होंने अपनी ना सिर्फ मौजूदगी दिखाई बल्कि टीम को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया. आउट होने से पहले राहुल त्रिपाठी अपना काम कर चुके थे. उन्होंने एक टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था. पिछले तीन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत की बात करें तो राहुल त्रिपाठी का इसमें अहम योगदान रहा है.
2. एडन मारक्रम
कोलकाता के खिलाफ आज की जीत में एडन मारक्रम (Aiden Markram) उस रंग में दिखाई दिए जिसमें फैंस उन्हें देखना चाहते थे. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ टीम को जी दिलाने की जिम्मादारी ही नहीं ली बल्कि अंत तक क्रीज पर डटे रहे. पिछला सीजन भले ही उनके लिए अच्छा ना रहा हो. लेकिन, इस सीजन में ऑरेंज टीशर्ट का रंग उन खूब जंच रहा है. वो चाहे उनके बल्लेबाजी में हो या फिर गेंदबाजी में, दोनों तरीके से वो सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
आज के मैच में भले ही उनकी गेंदबाजी का जादू नहीं चला. लेकिन, बची खुची कसर उन्होंने बल्लेबाजी में जरूर पूरी कर दी. मुश्किल परिस्थिति में हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी की और 68 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एसआरच को 7 विकेट से लाजवाब जीत दिलाई. इस पारी में उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके भी जड़े. पिछले तीन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत में मारक्रम की भी खास भूमिका रही है.
3. टी नटराजन
आज के मैच में केकेआर के टॉप ऑर्डर को बिखेरने में सबसे बड़ा योगदान टी नटराजन (T. Natarajan) का रहा. उन्होंने पहले वेंकटेश अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ताबड़तोड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन को सस्ते में चलता किया. इतना ही नहीं शानदार पारी खेल रहे नीतीश राणा को भी उन्होंने आखिर में अपनी स्पेल का शिकार बनाया जब वो क्रीज पर पूरी तरह से जम चुके थे. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों को टिकने में काफी मुश्किलें हो रही है. एक बार फिर नटराजन अपने पुराने रंग में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं.
नटराजन की कहर बरपाती गेंदें बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं. आज के मैच में तो उन्होंने केकेआर की बैटिंग लाइनअप की कमर ही तोड़ कर रख दी थी. पिछले तीन मैचों में अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत में किसी तेज और यॉर्क गेंदबाज का हाथ रहा है तो वो टी नटराजन रहे हैं. जिन्होंने लगातार जीत की हैट्रिक में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया है और अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है.