Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उनके कमबैक की उम्मीद थी लेकिन, फैंस का ये इंतजार भी खत्म हो गया और उन्हें इस सीजन बल्ले से रन बनाने के लिए लगातार समस्या का सामना करते हुए देखे हुए. इस सीजन उनके प्रदर्शन खासा निराश किया.
यहां तक कि तीन बार वो गोल्डन डक का शिकार हुए. ऐसे में उनकी जगह कहीं न कहीं उनकी जगह पर खतरा मंडराते हुए नजर आ रहा है. इसी साल भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड में हिस्सा लेना है. लेकिन, उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे है.
माना जा रहा है कि चयनकर्ता इस बार विश्वकप से पहले एक ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं जो भारत को ट्रॉफी जिता सके. लेकिन, इसके लिए खिलाड़ियों को कुछ बड़ी अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है. फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चयनकर्ता क्या फैसला लेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, अगर उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें तवज्जो नहीं दिया जाता है तो 3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस खास रिपोर्ट में हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो तीसरे नंबर पर कोहली को वर्ल्ड कप में रिप्लेस कर सकते हैं.
1. सूर्यकुमार यादव
विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी शानदार फॉर्म में हैं. इस समय इंजरी के चलते भले ही वो भारतीय टीम से बाहर हैं लेकिन, मध्यक्रम में वो डेब्यू के बाद से ही टीम के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुए हैं.
आईपीएल 2022 में भी उन्होंने अपने बल्ले से जबरदस्त क्लास दिखाई थी और मुंबई के लिए जमकर रन बटोरे थे. मुंबई इंडियंस (MI) के इस बल्लेबाज़ ने टीम को कई मौकों पर कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला है. इस टूर्नामेंट के खत्म होने से पहले ही वो एक मैच के दौरान गंभीर तौर पर इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा.
सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 14 टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 39 के औसत और 165.57 के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं. यादव के इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए माना जा रहा है कि वह आने वाले वक्त में किंग कोहली (Virat Kohli) को तीसरे नंबर पर रिप्लेस कर सकते हैं.
2. श्रेयस अय्यर
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछली कुछ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा चुके हैं. यूं तो भारत के लिए विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन, उनकी गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर मौका दिया जाता जाता है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण वर्तमान में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज है. श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने करियर में 30 टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 35.99 की औसत और 139.59 के स्ट्राइक रेट से 885 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 6 अर्धशतक आ चुके हैं.
अय्यर तीसरे नंबर के लिए बिल्कुल परफेक्ट बल्लेबाज कहे जा सकते हैं. क्योंकि उन्होंने खुद को साबित कर दिया है. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप में अगर कोहली (Virat Kohli) के तौर पर फैसले में कुछ बदलाव होता है तो अय्यर भी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
3. दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को इस नंबर पर बल्लेबाजी के तौर पर देखा जा सकता है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि उन्होंने आईपीएल 2022 में तीसरे नंबर पर खेलते हुए कमाल की पारियां खेली थी और शानदार कंटेस्टेंसी दिखाई थी. उन्होंने पूरे सीजन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जमकर रन बनाए थे और बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे.
हालांकि भारत के लिए उन्होंने अब तक सिर्फ 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इन तीनों मुकाबलों में फिनिशिंग की ही भूमिका निभाई है. लेकिन, आईपीएल 2022 में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया था उसे देखते हुए नंबर तीन के लिए उन पर भी बीसीसीआई चयनकर्ता विचार कर सकते हैं.
दीपक हुड्डा को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ता एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं जो तीसरे नंबर की पोजिशन पर खुद को साबित भी कर सकते हैं.