Chetan Sharma की जगह ले सकते हैं यह 3 भारतीय दिग्गज, टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर बनने की रखते हैं काबिलियत∼
Chetan Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में करारी हार के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी की अब बीसीसीआई जल्द ही कुछ कड़े कदम उठा सकती है. खिताबी जीत का सपना टूटने की गाज अब सिलेक्शन कमेटी पर गिरी है. दरअसल बोर्ड ने बीती रात चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) समेत पूरी सिलेक्शन कमेटी को ही बर्खास्त कर दिया है. बोर्ड ने अब नए सेलेक्टर्स के लिए आवेदन मंगवाने भी शुरू कर दिए है.
बर्खास्त सदस्यों में चेतन शर्मा, पूर्व क्रिकेटर देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह, सुनील जोशी का नाम शामिल है तो चलिए आज बात करते है भारत के उन तीन पूर्व खिलाड़ियों की जो जल्द ही चेतन शर्मा की जगह चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी ले सकते है.
1. अजित अगरकर
चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में जो नाम सबसे आगे है वो है भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर का. अजीत अगरकर मुंबई के भी चीफ सेलेक्टर भी रह चुके है. उन्होंने 2017 से 2019 तक मुंबई के लिए यह जिम्मेदारी निभाई है. ऐसे में सिलेक्शन का अनुभव अजीत के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. बीसीसीआई के नियमों की बात करे तो आवेदन करने वाले को कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना चाहिए.
अजीत को संन्यास लिए 5 साल से ज्यादा का समय हो चूका है ऐसे में वो बीसीसीआई के सभी नियमों पर खरे उतरते है. अजीत ने भारत के लिए 191 वनडे, 26 टेस्ट और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. साल 2013 में संन्यास ले चुके अजीत अगरकर ने पहले भी इस जिम्मेदारी के लिए नामांकन किया था लेकिन पिछली बार चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को यह जिम्मेदारी दी गयी थी.
2. अतुल वासन
इस लिस्ट में अगला नाम अतुल वासन का आता है. वासन को भी चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जगह यह बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें वासन इस से पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चीफ सेलेक्टर रह चुके है. उन्होंने लगभग चार महीने के लिए इस पद पर सेवाएं दी थी. ऐसे में उनके पास सेलेक्शन कमेटी में काम करने का अनुभव है.
बीसीसीआई के नियमों पर भी वो फिट नजर आते है. वासन ने 80 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच के साथ भारत के लिए 4 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले भी खेले है. ज्यादा मौका ना मिल पाने की वजह से साल 1997-98 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वासन मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आते है. उम्मीद है वासन जल्द ही अपना आवेदन बोर्ड को भेजेंगे.
3. वीरेंदर सहवाग
इस लिस्ट में तीसरा नाम है भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग का नाम भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. सहवाग भी चेतन शर्मा की जगह भारत के चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में शामिल है. वैसे तो सहवाग को अभी तक किसी भी सिलेक्शन कमेंटी में काम करने का अनुभव नहीं है लेकिन वो कई मौकों पर बोर्ड के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके है.
सहवाग बोर्ड के नियमों के के सामने भी सही बैठते है क्योकि उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. सहवाग ने साल 2015 में भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऐसे में सहवाग इस पद के लिए आवेदन करते हुए नजर आ सकते है. बता दें सहवाग एक बाद बल्ल्लेबाज़ी कोच के लिए भी बोर्ड को आवेदन भेज चुके है.