पहले वनडे में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन दूसरे ODI की प्लेइंग इलेवन में कोच गंभीर नहीं देने वाले अब जगह
Published - 20 Oct 2025, 11:14 AM | Updated - 20 Oct 2025, 11:16 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पर्थ वनडे में 7 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उम्मीद थी कि गिल अपना खाता जीत के साथ खोलेंगे, लेकिन उन्हें भी कहा मालूम था कि टीम की खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें यह मुकाबला गंवाना पड़ेगा।
वहीं, अब पहले वनडे से सबक लेकर दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान शुभमन गिल तीन खिलाड़ियों को बाहर करने वाले हैं, जबकि उनकी जगह इन प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है, ताकि भारत दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला में जीवित रह सके।
रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर
लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर्थ वनडे में बल्ले से कुछ अधिक कमाल नहीं दिखा सके थे। सात महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे हिटमैन से ब्लॉकबस्टर शो की उम्मीद थी, लेकिन वह 14 गेंदों पर केवल 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।
रोहित के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट सकता है। वहीं, दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पूर्व कप्तान के स्थान पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने भारत के लिए केवल अभी तक एकमात्र वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे।
हालांकि, यशस्वी अपने लिस्ट ए करियर में 52 से अधिक की औसत से रन बनाते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में खेले टेस्ट मैचों में उनका औसत 40 से ऊपर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज पिचों पर यशस्वी कितने कारगर साबित हो सकते हैं।
विराट की जगह पर भी लटकी तलवार
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी रोहित शर्मा के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन जहां रोहित शर्मा ने 8 रन की पारी खेली तो विरा
ट कोहली 8 गेंदों पर एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए। मार्च 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे किंग कोहली से फैंस बड़ी पारी की आस लगाए बैठे थे, लेकिन उन्होंने सभी को काफी निराश किया।
अब कोच गंभीर (Gautam Gambhir) कोहली की जगह दूसरे वनडे में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, जबकि केएल राहुल को नंबर तीन पर प्रमोट किया जा सकता है।
Gautam Gambhir करेंगे अपने चहेते को बाहर
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पसंदीदा खिलाड़ी माने जाने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम प्रबंधन ने पर्थ वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह ना ही गेंदबाजी में कमाल दिखा सके थे और न ही बल्लेबाजी में उन्होंने सहयोग किया था।
हर्षित ने पर्थ वनडे में बल्ले से केवल 1 रन बनाया था, जबकि चार ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 27 रन खर्च किए थे और इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे। ऐसे में अब कोच गंभीर (Gautam Gambhir) दूसरे वनडे से हर्षित राणा को बाहर कर, उनकी जगह लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकते हैं।
RCB से खेले 9 खिलाड़ियों को मौका, एडिलेड और सिडनी ODI के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम का ऐलान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर