3 खिलाड़ी जिन्होंने डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के बाद उसी मैच में सलामी बल्लेबाजी भी की

author-image
पाकस
New Update
iyer ipl

भारत में होने वाली और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टी20 लीग (IPL) में सभी खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने को बेताब रहते हैं। हालांकि कुछ ही इस काम में पूरी तरह से सफल हो पाते हैं। वैसे तो हमेशा यह ही होता है कि कोई खिलाड़ी गेंदबाजी में बेहतर होता है या फिर बल्लेबाजी में ही जौहर दिखाता है।

 लेकिन, कुछ बिरले ही होते हैं IPL में जो गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए सबसे उपयोगी योगदान दे देते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे, बता दें कि ये ऐसे कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतिम ओवरों (19वें या 20वें) में गेंदबाजी करने के साथ ही पारी की शुरुआत की है।

इन 3 खिलाड़ियों ने डेथ ओवर के साथ की है पारी की शुरुआत

3. वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाईट राइडर्स)

venktesh IPL

IPL 2021 के शारजाह में खेले गए 41वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे और फिर कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 7 विकेट खोकर 130 रन बना दिए। वैसे इस मैच में कोलकाता की टीम ने ही नहीं बल्कि उसके खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

टीम के आलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने पहले तो दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान 19वाँ ओवर किया, इस ओवर में अय्यर ने एक चौके के साथ ही कुल 10 रन दिए। इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने कोलकाता की टीम उतरी तो फिर वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की और 93.33 के स्ट्राइकर रेट के साथ 15 गेंदों में 14 रन बना दिए।

2. इरफान पठान (किंग्स इलेवन पंजाब)

pathan ipl

2010 के IPL सीजन के 44 वें मैच में दिल्ली में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमों ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 111 रन पर ही अपने सभी विकेट गंवा दिए। इस पारी में गौतम गम्भीर और मिथुन मन्हास ने सबसे ज्यादा 26-26 रन बनाए थे।

इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। वैसे बता दें कि जब दिल्ली पहले बल्लेबाजी कर रही थी तब गेंद पंजाब के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पारी का अंतिम ओवर (20वां) किया और 1 विकेट लेकर सिर्फ 5 रन दिए। इसके बाद जब पंजाब ने बल्लेबाजी की तब इरफान ने ही पारी की शुरुआत करते हुए 17 गेंदों में 12 रन बना दिए।

1. प्रवीण कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

PK iipl

बात दूसरे IPL सीजन (2008) की है, जिसके 17 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के मैदान पर खेला गया। जिसमें दिल्ली ने 10 रन से जीत दर्ज की थी। बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गम्भीर और शिखर धवन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। 

इस पारी में बैंगलोर के प्रवीण कुमार ने 20 वां ओवर करते हुए सिर्फ सात रन दिए थे और फिर जब बैंगलोर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब प्रवीण ने ही पारी की शुरुआत की, हालांकि वो ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 6 रन पर ही पवेलियन चले गए। भले ही प्रवीण कुमार ज्यादा बेहतर प्रदर्शन ना कर सके हों, लेकिन फिर भी उनके इस साहसिक प्रयास की वजह से उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। वैसे बता दें कि इस मैच में बैंगलोर की पारी सिर्फ 181 रन पर ही थम गई थी।

कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब इरफान पठान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्रवीण कुमार वेंकटेश अय्यर