सिर्फ IPL के शेर बनकर रह गए हैं ये 3 खिलाड़ी, भारत के लिए खेलते टाइम हो जाती है हवा टाइट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ipl

हर साल की तरह इस बार भी फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के नए संस्करण (IPL 2024) के लिए उत्साहित हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इसका शेड्यूल तैयार करने में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को होगा, जबकि 26 मई को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है।

बता दें कि आईपीएल 2024 का शेड्यूल आम चुनाव की वजह से टुकड़ों में आएगा। वहीं, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हर संस्करण में खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। जहां कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते हैं तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जो अपने फ्लॉप शो से फैंस को निराश करते हैं।

इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो आईपीएल (IPL) में तो शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे दर्जे के खिलाड़ी साबित होते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको टीम इंडिया के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में धमाल मचाते हैं, मगर इंटरनेशनल क्रिकेट में फिसड्डी रहते हैं।

सिर्फ IPL के शेर बनकर रह गए हैं ये 3 खिलाड़ी, भारत के लिए खेलते टाइम हो जाती है हवा टाइट

रविंद्र जडेजा

IPL: Ravindra Jadeja

इस सूची का पहला नाम है टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंड रवींद्र जडेजा का। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जड्डू भारत के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय टीम के इतिहास में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है और अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को ध्वस्त किया है। लेकिन अब वह महज आईपीएल (IPL) के शेर बनकर रह गए हैं।

आईपीएल (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास नहीं कर पा रहा है। अगर उनके पिछले दस इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो उन्होंने छह पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 121 रन बनाए हैं। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए वह सात विकेट ले पाने में ही कामयाब हुए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

हार्दिक पांड्या 

IPL

टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी। इतना ही नहीं उन्हें टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई। लगभग एक साल तक उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम की अगुवाई की। लेकिन बतौर खिलाड़ी वह फ्लॉप रहें।

फैंस कई बार हार्दिक पंड्या पर आरोप भी लगा चुके हैं कि वह आईपीएल (IPL) के लिए तो हमेशा फिट रहते हैं लेकिन जब भारत के लिए खेलने की बात आती है तो वह चोटिल हो जाते हैं। हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 92 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 84 विकेट झटकाने के साथ 1348 रन बनाए हैं। वहीं, 123 आईपीएल मैच में वह 2309 रन बना चुके हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए 53 विकेट निकाली।

शुभमन गिल

publive-image

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही उनके बल्ले से कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने भारत के लिए आखिरी शतक सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था।

इसके बाद वह तीन अर्धशतक ही जड़ सके हैं। वहीं, साल 2024 में शुभमन गिल अभी तक 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते वह ऑरेंज कैप पर कब्जा करने में सफल रहे थे। बता दें कि शुभमन गिल ने 91 आईपीएल मैच में 37.7 की औसत से 2790 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india indian cricket team hardik pandya ravindra jadeja shubman gill