ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मैचो की टेस्ट और 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। टेस्ट श्रृंखला के शुरू के दो मुकाबलो में भारत (Team India) ने कंगारू टीम को बुरी तरह से पटखनी दी। इन दोनों मुकाबले में टीम के सभी गेंदबाजो ने कमाल का प्रदर्शन किया। आखिरी टेस्ट मुकाबला 13 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच के तुरंत बाद 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े में एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेली जाना है। इस श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन, टीम के 3 खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें फ्लॉप होने के बाद भी बार-बार टीम में शामिल किया जा रहा है। जो वनडे टीम (Team India) में चुने जाने के लायक नहीं थे। आईए जानते है इस लेख के जरिए
केएल राहुल
भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम के लिए बोझ बनते जा रहे है। वह टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में फिट बैठते हुए नजर नहीं आ रहे है। वह लगातार टीम के अपने बल्ले से निराश कर रहे है। उन्होंने हाल ही में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बहुत शर्मनाक प्रदर्शन किया था।
इसके बावजूद भी उन्हें 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज के 17 सदस्यीय स्क्वॉड़ में जगह दी गई है। उन्होंने 2022-23 में कुल 11 मैच खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 51 के घटिया स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी खेली है।
सूर्यकुमार यादव
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Team India) टी20 क्रिकेट के बादशाह माने जाते है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में विश्व जगत में एक अलग पहचान बना ली है। वहीं मौजूदा समय में वह आईसीसी की ताजा रैकिंग में पहले पायदान पर काबिज है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिली थी। हालांकि, वह पहले टेस्ट मैच में अपने आप को साबित नहीं कर पाए थे।
इन सब के बावजूद भी उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी जगह दी गई है। उनका वनडे करियर रिकॉर्ड टी20 के मुकाबले बेहद शर्मनाक रहा है। उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 18 मैच खेले है। जिसमें 102.9 के स्ट्राइक रेट से महज 433 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से महज 2 फिफ्टी ही आई है।
जयदेव उनादकट
सौराट्र टीम को 2022-23 में रणजी ट्रॉफी में टीम को विजेता बनाने वाले टीम के कप्तान जयदेव उनादकट का सिलेक्शन 10 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत (Team India) की एकदिवसीय टीम में हुआ है। व ह इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ इतने लंबे समय के बाद टेस्ट में क्रिकेट में वापसी करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। बीसीसआई के इस फैसले पर क्रिकेट के जनाकार और फैंस सवालिया निशान लगा रहे है।
उनके अलावा मौजूदा समय के किसी भी तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता था। लेकिन, 31 वर्षीय बायें हाथ के इस गेंदबाज को टीम में मौका देकर सेलेक्शन कमेटी ने हर किसी को चौका कर रख दिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में साल 2013 में कुल 7 मुकाबले खेले है। जिसमे 4.03 की शानदार इकॉनोमी रेट से 8 विकेट चटकाए है।