भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. अब तक इस सीरीज में कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के 3 सबसे अहम खिलाड़ी लगभह बाहर हो चुके हैं अब ऐसा माना जा रहा है भारतीय टीम का इस सीरीज़ में बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी विभाग कमज़ोर पड़ गया है. इस लिहाज़ से इंग्लैंड के खेमे के लिए ये राहत की सांस होगी, जबकि टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. इस लेख में जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जो चौथे और 5वें टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच से विराट कोहली ने अपना नाम वापिस ले लिया था. इसके बाद उन्होंने आखिरी तीन मैच में से भी नीजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया. विराट की गैरमौजूदगी में अब तक भारतीय टीम को उनकी कमीं साफ तौर पर महसूस हुई है. उनकी जगह पर रजत पाटिदार को मौका मिला, लेकिन वे अब तक मौके को भुना नहीं पाए हैं और अब तक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
विराट के आंकड़े पर नज़र डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड ने 28 टेस्ट मैच में 42.36 की औसत के साथ 1991 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. ऐसे में विराट कोहली के बाहर होने से भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी विभाग साफ तौर पर कमोज़र नज़र आई है.
केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल को भी इस टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया था, हालांकि पहला मुकाबला खेलने के बाद वे चोटिल हो गए थे. उन्होंने पहले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. लेकिन मांसपेशियों में खींचाव के कारण राहुल अब दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो पाए हैं. उन्हें आखिरी तीन मैच के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस पर संशय बना हुआ है.
राहुल ने पहले मैच में 86 और 22 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट मैच में 39.79 की औसत के साथ 955 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. आखिरी चौथे और पांचवे टेस्ट मैच के लिए भी राहुल के प्लइंग इलेवन में शामिल होने पर संदेह बना हुआ है.
आर अश्विन (R Ashwin)
आर अश्विन इस सीरीज़ में अब तक कमाल का प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने अब तक अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित भी किया है. हालांकि तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने पारिवारिक कारणों से अपना नाम वापिस ले लिया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन चौथे और पांचवे टेस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे.
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में ही अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट अपने नाम किया था और ऐसा करने वाले वे भारत के तीसरे जबकि दुनिया के 9वें बल्लेबाज़ बने थे. उन्होंने अब तक इस सीरीज़ में बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही प्रभावित किया है. अश्विन ने पहले मैच में अपने बल्ले से 28 और 1 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 20 और 29 रन बनाए थे. वहीं अब तक वे तीन मैच में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला