T20 के ये 3 धुरंधर नहीं है टेस्ट खेलने के लायक, एक तो 8 साल बाद भी डेब्यू को रहा है तरस

Published - 31 Aug 2024, 12:10 PM

Team India: T20 के ये 3 धुरंधर नहीं है टेस्ट खेलने के लायक, एक तो 8 साल बाद भी डेब्यू को रहा है तरस

Team India: भारत के लिए टेस्ट में प्रतिनिधित्व करना हर किसी का सपना होता है. ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे और टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन टेस्ट में ये खिलाड़ी फ्लॉप हुए. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं तीन ऐसे खिलाड़ी की, जिन्होंने टी-20 प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन बात जब टेस्ट की आई तो इन खिलाड़ियों ने निराश ही किया. लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम शामिल है, जिसे 8 साल से टेस्ट खेलने का इंतज़ार है.

Team India के ये 3 खिलाड़ी टेस्ट में हुए बेकार

सूर्यकुमार यादव

  • टी-20 के धुआंधार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन टेस्ट में सूर्या अधिक सफल नहीं हो सके हैं.
  • सूर्या को अब तक भारत के लिए एक ही टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने केवल 8 ही रन बनाए. इसके बाद सूर्या को दुबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला.
  • हालांकि टी-20 प्रारूप में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 71 मैच में 42.66 की औसत के साथ 2432 रनों को अपने नाम किया है.

हार्दिक पंड्या

  • हार्दिक पंड्या सफेद गेंद प्रारूप के सफल खिलाड़ी है. लेकिन टेस्ट में वो अपनी फिटनेस की वजह से कामयाब नहीं हो सके. हार्दिक फिलहाल टेस्ट में भाग नहीं लेते हैं.
  • लेकिन वनडे और टी-20 में वह शानदार खेल दिखाते हैं. पंड्या ने अब तक 11 टेस्ट मैच में 31.29 की औसत के साथ 532 रनों को अपने नाम किया है. जबकि 17 विकेट भी लिया है. लेकिन वो अपनी फिटनेस के कारण टेस्ट में भाग नहीं ले पाते हैं.

युजवेंद्र चहल

  • लिस्ट में आखिरी नाम युजवेंद्र चहल का आता है. चहल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक वनडे और टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • लेकिन अब तक वो टेस्ट में कमाल नहीं कर सके हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 72 वनडे मैच में 121 विकेट हासिल किया है, जबकि 80 टी-20 में उन्होंने 96 विकेट हासिल किया है.
  • चहल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. लेकिन अब तक उन्हें भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन