3 खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिलना चाहिए था न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 भारतीय टीम में जगह

author-image
पाकस
New Update
Venkatesh Iyer को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में देख भड़के Aakash Chopra, चयनकर्ताओं को याद दिलाई उनकी पुरानी गलती

14 नवम्बर से आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 (ICC T20 world cup 2021) का अंतिम मैच खेला जाएगा और फिर इसके तीन दिन बाद (17 नवम्बर) New Zealand की टीम India का दौरा करेगी (New Zealand Tour of India)। इस दौरे में India व न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 व दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। बता दें कि इस दौरे से भारतीय टीम की कमान अब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में होगी।

 वैसे तो काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी और अब यह पूरी की जा चुकी है। वैसे बता दें कि इस दौरे में कुछ सीनियर खिलाड़ियों (विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह) को आराम दिया गया है। लेकिन, फिर भी कुछ ऐसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिनका चयन समझ से परे है। आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

इन 3 Indian खिलाड़ियों का चयन है समझ से परे

1. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

T20 World Cup 2021: Virat Kohli के लिए चिंता का विषय बना भुवनेश्वर और राहुल चाहर का फॉर्म भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Team India के स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहले तो टी20 विश्वकप में जगह दी गई और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी चुना गया है। भारत का यह बेहतरीन स्विंग गेंदबाज वैसे तो मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपनी फॉर्म में नहीं हैं।

पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2021 के सीजन में उन्होंने 11 मैचों में प्रदर्शन किया और 7.97 की इकॉनमी के साथ सिर्फ 6 विकेट ही ले सके। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें टी20 विश्वकप में भी उन्हें मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने 8.33 की इकॉनमी से रन तो दे दिए, लेकिन एक भी विकेट अपने नाम ना कर सके।

2. अक्षर पटेल (Axar Patel)

अक्षर पटेल (Axar Patel) अक्षर पटेल (Axar Patel)

Indian Cricket में टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए चुना गया है। शायद उनके टेस्ट मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। लेकिन, उनका चुनाव भी थोड़ा समझ से परे है।

बता दें कि अक्षर को टी20 विश्वकप में भी नहीं चुना गया था और इससे उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International Cricket) की बात करें तो पटेल ने 12 मैच खेले हैं व 6.88 की इकॉनमी से उन्होंने सिर्फ 9 ही विकेट लिए हैं। वैसे बता दें कि आईपीएल 2021 में उन्होंने 12 मैचों में 15 विकेट लिए, लेकिन फिर भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

3. मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)

टेस्ट मैचों में Indian Cricket Team के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दिलवा चुके मोहम्मद सिराज ने 9 टेस्ट मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन, सीमित ओवरों में उनका प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है। शायद यही वजह थी कि उन्हें टी20 विश्वकप के लिए भी नहीं चुना गया।

वैसे आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में कुल 3 टी20 मैच खेले हैं और इनमें 3 विकेट ही लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 12.33 की रही। ऐसे में सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी को देखते हुए मोहम्मद को कीवी टीम के खिलाफ चुना जाना थोड़ा अटपटा है।

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | रमीज रजा ने बताया Babar Azam को

bhuvneshwar kumar axar patel mohammad siraj ICC T20 World Cup 2021