IPL 2021 के दूसरे चरण में मुंबई बनाम चेन्नई के मैच में 3 बड़े खिलाड़ी जो रह सकते हैं अनुपस्थित

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021, CSK vs MI

19 सितम्बर से IPL 2021 का दूसरा चरण यूएई में शुरू हो जाएगा। जिसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई और मुंबई के बीच प्रतिद्वंद्विता टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 31 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछला मैच IPL 2021 के पहले चरण में खेला गया था। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए, जिसके बाद मुंबई ने कीरोन पोलार्ड की जबर्दस्त बल्लेबाजी से मैच जीत लिया था। सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत भी इन दोनों टीमों के मुकाबले से ही हो रही है, तो हम बता दें कि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन मैच को खेलने से चूक सकते हैं।

ये तीन खिलाड़ी नहीं बन पाएंगे IPL के पहले मैच का हिस्सा

1. सैम करन

Sam curran CSK

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन IPL 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल वो बुधवार 15 सितंबर को ही यूएई पहुंचे हैं। ऐसे में अब उन्हें प्रशिक्षण शुरू करने से पहले 6 दिनों की अनिवार्य क्वारंटीन अवधि पूरी करनी होगी। साथ ही इस दौरान उन्हें कई बार कोविड टेस्ट से भी गुजरना होगा और उसके रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें कमरे से बाहर आने दिया जाएगा।

भारत व इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में नाबाद 95 रन बनाकर बल्लेबाजी के दर्शन भी करवा दिए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच से सैम करन की अनुपस्थिति धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका है। आईपीएल 2021 के पहले चरण में सैम ने सभी 7 मैच खेले और 9 विकेट लिए, साथ ही 52 रन भी बनाए हैं।

2. किरोन पोलार्ड

IPL 2021-Pollard

किरोन पोलार्ड काफी लंबे समय से मुंबई इंडियंस के मुख्य सदस्यों में से एक हैं। आक्रामक बल्लेबाजी और माध्यम गति से तेज गेंदबाजी के साथ वो टीम के लिए सबसे विश्वसनीय सदस्य हैं। जब भी उन्हें अपने IPL करियर में किसी न किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा, तब उन्हें टीम का समर्थन मिला। हालांकि वेस्टइंडीज का यह दिग्गज खिलाड़ी चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे।

कैरेबियन प्रीमियर लीग से लौटने वाले खिलाड़ियों के लिए कोविड -19 मानदंडों के अनुसार 2 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है। इसलिए अगर पोलार्ड कल संयुक्त अरब अमीरात पहुंचते हैं तो उनका अनिवार्य क्वारंटाइन 18 को खत्म हो जाएगा। इस बीच प्रशिक्षण की कमी के कारण वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से चूक सकते हैं।

3. फाफ डु प्लेसिस

faf ipl 2021 channai

यूएई में होने वाले घझथ 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। दरअसल उन्हें सीपीएल 2021 में खेलते समय कमर में चोट लग गई थी। वह लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि चोट के कारण वह सेमीफाइनल और फाइनल खेलने से चूक गए।

चेन्नई सुपर किंग्स को निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की कमी खलेगी। वह IPL 2021 के पहले चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेन्नई के खिलाड़ी थे। फाफ ने 7 मैचों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए  64.00 की औसत से 320 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स को अगर मुंबई इंडियंस को शुरुआती मुकाबले में हराना है तो डु प्लेसिस के लिए एक अच्छा विकल्प तलाशना होगा।

मुंबई इंडियंस फाफ डु प्लेसिस यूएई चेन्नई सुपर किंग्स सैम करन आईपीएल 2021