IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाला है. इस साल क्रिकेट के महाकुंभ में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इस गत विजेता वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. टी20 फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. भारतीय टीम एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार नज़र आ रही है.
भारतीय टीम अपने इस टूर्नामेंट की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में करेगी. सभी भारतीय खिलाड़ी एशिया कप में मिली हार का बदला लेने के लिए एडी चोटी का जोर लगा देंगे लेकिन 15 सदस्यीय दल में तीन खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो मैच में प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बनाने वाले है. आइये जानते है उन तीन खिलाड़ियों के बारे में:
1. दीपक हूड्डा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है भारत के लिए हाल ही में अपना डेब्यू करने वाले दीपक हूड्डा का. हूड्डा मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए नंबर तीन और चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है. वो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है लेकिन नंबर तीन पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की नज़र आती है. इसके अलावा निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की मौजूदगी में दीपक हूड्डा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है.
पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ भारत अपनी सबसे मजबूर प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगा ताकि टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ हो. दीपक हूड्डा ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले थे. ऐसे में दीपक हूड्डा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में जगह बनाने में सफल होते दिखाई नहीं दे रहे है.
2. हर्शल पटेल
पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ़ भारतीय टीम में हर्शल पटेल की जगह भी पक्की नज़र नहीं आती है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे तीन घातक गेंदबाज़ शामिल है. शमी का बुमराह की जगह खेलना तय माना जा रहा है. ऐसे में शमी तेज़ गति के साथ-साथ स्विंग कराने में भी माहिर है. भुवी और अर्शदीप पिछले कई टी20 मैचों से टीम के साथ जुड़े हुए है और अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी नज़र आ रहे है.
दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए हर्शल पटेल महंगे गेंदबाज़ साबित हो रहे है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं बल्कि एक भी मैच खेलना लगभग ना के ही बराबर है.
3. आर. अश्विन
टी20 फॉर्मेट में लम्बे समय बाद आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है. 15 सदस्यीय दल में अश्विन के अलावा युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल भी शामिल है. एक तरफ जहाँ अक्षर बल्ले से निचले क्रम में कुछ उपयोगी रन बनाए में सक्षम है वही पर चहल की फिरकी में बड़े से बड़ा बल्लेबाज़ चकमा खा जाता है. ऐसे में आर अश्विन पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकाम साबित हुए हुए दिखाई दे रहे है.
अगर आकड़ों पर भी नज़र डाले तो अश्विन का पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक 5 टी20 मैचों में सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किये है जिसमें उनका एवरेज 33.33 का रहा है. अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने जाने का फैसले पर भी चयनकर्ताओं को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ़ महत्वपूर्व मुकाबले में अश्विन की टीम में जगह नज़र नहीं आती है.