यह 3 भारतीय खिलाड़ी नहीं थे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लायक, लिस्ट में दिग्गज का भी नाम शामिल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
यह 3 भारतीय खिलाड़ी नहीं थे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लायक, लिस्ट में दिग्गज का भी नाम शामिल

यह 3 भारतीय खिलाड़ी नहीं थे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लायक, लिस्ट में दिग्गजों का भी नाम शामिल∼

IND vs BAN: भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर वाइट बॉल क्रिकेट खेल रही है. इस सीरीज के बाद टीम को दिसम्बर महीने के पहले हफ्ते में बांग्लादेश का दौरा करना है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. इस श्रृंखला का पहला पहला मैच 4 दिसम्बर को ढाका में जबकि पहला टेस्ट मैच 14 दिसम्बर से चटगाँव में खेला जायेगा.

इस इस दौरे के लिए भारतीय दल की घोषणा की जा चुकी है और एक बार फिर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है. साथ ही विराट कोहली भी इस दौरे पर वापसी करते हुए नज़र आयेंगे. ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों की जो इस दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) में जगह बनाने के लायक नहीं थे लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया.

1. केएल राहुल

IND vs BAN

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम केएल राहुल का लिया जा सकता है. केएल राहुल ने लगभग 8 महीने बाद टीम में वापसी की. वापसी के बाद से ही राहुल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. राहुल ने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए कोई भी ख़ास योगदान नहीं दिया है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके प्रदर्शन के लिए भी उनकी काफी आलोचना की जा रही है.

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे राहुल की जगह पर किसी अन्य युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 टी20 मैचों में सिर्फ 128 रन ही बनाए है. दो अर्धशतक के अलावा बाकी 4 पारियों में राहुल दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए है. ऐसे में बांग्लादेश की सीरीज में केएल राहुल का चयन जरा भी सही नहीं बैठता है.

 2. अक्षर पटेल

publive-image

साल 2021 में इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं. कई सालों तक इंडिया के लिए व्हाइट बाल क्रिकेट खेलने के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया गया था. पटेल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज काफी शानदार तरीके से किया था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्होंने 6 मैचों में 39 विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा था. लेकिन फिर अश्विन और जडेजा की वापसी के बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला. टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका औसत 38 से भी ज्यादा का रहा था और इकोनॉमी रेट भी 8.63 से ज्यादा का रहा है. ऐसा कह सकते हैं कि अक्षर की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है. जडेजा की वापसी के साथ ही अक्षर की टीम में सिलेक्शन पर सवाल जरूर उठ रहे हैं.

3. कुलदीप यादव

kuldeep yadav

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम में आर.अश्विन, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल तीनों को चुना गया है. ऐसे में कुलदीप यादव को टीम में चुने जाना समझ से परे है. वाशिंगटन सुन्दर से पहले उनका चयन यह तो दर्शाता है कि उनके पास काबिलियत है लेकिन कुलदीप को प्लेइंग 11 में मौका मिलना काफी मुश्किल है. उनके करियर की बात करें तो 26 साल के कुलदीप यादव ने साल 2019 के बाद सीधे साल 2021 में वापसी की थी.

साल 2017 में टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेलने वाले कुलदीप अभी तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-XI में खेलने का मौका मिलने की उम्मीद लगभग ना के बराबर है.

kl rahul kuldeep yadav axar patel IND vs BAN IND vs BAN 2022