भारतीय टीम में शुरू हो चुकी है केएल राहुल की उल्टी गिनती!, ये 3 धाकड़ ओपनर है जगह लेने को तैयार
Published - 27 Sep 2022, 01:09 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। या तो वह टीम के लिए छोटी पारियां खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं या फिर टी20 जैसे फॉर्मेट में टेस्ट मैच की पारी खेल रहे हैं। जिसके चलते केएल (KL Rahul) टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ भी अच्छी ओपनिंग नहीं कर रहे हैं।
ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद अब उनकी (KL Rahul) टीम इंडिया में जगह पर खतरा मंडरा रहा है। जहां केएल (KL Rahul) बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं, वहीं युवा खिलाड़ी बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन दिखा टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि कौन है वो 3 खिलाड़ी जो टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह अपने नाम कर सकते हैं....
KL Rahul के लिए खतरा बन रहे हैं ये 3 युवा खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पृथ्वी शॉ का है। शॉ टीम इंडिया में केएल राहुल के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। वैसे तो 22 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के लिए चयन के दायरे में रहता है, लेकिन लंबे समय से टीम में जगह पाने के लिए यह तरस चुका है। इन्हें लगभग एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। उन्हें आखिरी बार 2021 के जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ एक T20I मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भी था और शॉ ने इस मैच में 49 रन की पारी खेली। उसके बाद से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उनकी अनदेखी की।
फिर इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में यो-यो टेस्ट में विफल होने के बाद खिलाड़ी की फिटनेस पर भी कुछ सवाल उठाए गए थे। लेकिन हाल ही न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। उन्होंने इंडिया ए के लिए खेले गए अब तक 130.55 के अविश्वशनीय स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल होगा।
यशस्वी जायसवाल
एक और नाम जो केएल राहुल (KL Rahul) के लिए खतरा बन सकता है, वो है यशस्वी जायसवाल। दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए विस्फोटक प्रदर्शन दिखा उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोक दी है। इस वक्त यशस्वी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इंडिया प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के बाद वह डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कमाल के रहे।
20 साल के इस बल्लेबाज ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साउथ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में ये कारनामा किया। यशस्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की महज 13 पारियों में 1015 रन बनाए हैं। अब ऐसे प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि सिलेक्टर्स का ध्यान जायसवाल की तरफ जरूर जाएगा और उन्हें टीम इंडिया में एंट्री करने का टिकट जरूर मिलेगा।
रजत पाटीदार
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे रजत पाटीदार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल में उनकी शानदार बल्लेबाजी का नजराना हर किसी ने देखा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को बहुत प्रभावित किया था। उन्होंने इस साल टूर्नामेंट में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए बुलावा नहीं आया और उन्होंने घरेलू क्रिकेट का दामन थामे रखा।
घरेलू क्रिकेट में भी रजत कमाल के रहें। वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड ए खिलाफ खेली जा रही श्रृंखला में भी उन्होंने टीम के लिए विस्फोटक प्रदर्शन किया। भारत ए और न्यूजीलैंड ए टीम के बीच खेली गई अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले ने 106.33 की अद्भुत औसत से 319 रन की पारी खेली। दूसरी अनाधिकारिक वनडे सीरीज में उन्होंने दो पारियां खेलते हुए 65 रन बनाए। ऐसे में उनकी टीम इंडिया में एंट्री होने की संभवना काफी ज्यादा है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर