IPL 2024 में रातों-रात स्टार बने इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, इस दौरे पर टीम इंडिया में मिल सकता है डेब्यू

Published - 04 Apr 2024, 08:34 AM

Mayank Yadav, Angkrish Raghuvanshi, Akash Madhwal, IPL 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 में बेहद रोमांचक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 16 मैच खेले गए हैं. लेकिन दो टीमों ने 250 से ऊपर का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. रोमांचक क्रिकेट और हाई स्कोरिंग मैचों के साथ-साथ मौजूदा सीजन में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बवाल काट रहा है.

अब तक हुए 16 मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. लेकिन इस बीच तीन खिलाड़ी लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि इन तीनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में आईपीएल के बाद डेब्यू का मौका मिल सकता है. लेकिन, किस दौरे पर इनको आजमाया जा सकता है, जानते हैं...

IPL 2024 के यह 3 स्टार बन सकते हैं टीम इंडिया का फ्यूचर!

मयंक यादव

एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने प्रदर्शन के दम पर छाए हुए हैं. आपको बता दें कि एलएसजी का यह गेंदबाज 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है. उनकी इसी रफ्तार ने हर किसी का ध्यान खींचा है. सिर्फ गति से ही नहीं बल्कि वो विकेट लेकर भी प्रभावित कर रहे हैं. एलएसजी गेंदबाज की न सिर्फ स्पीड बल्कि लाइन लेंथ भी बिल्कुल सटीक है. अब तक इस गेंदबाज ने सिर्फ दो ही मैच खेले हैं.

लेकिन उन्होंने दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से सभी को कायल बना लिया है. सिर्फ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेशी दिग्गज भी उनके फैन बन गए हैं. एलएसजी के खिलाड़ियों ने सिर्फ 2 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं. यदि उनका प्रदर्शन लगातार इस तरह आईपीएल 2024 सीजन में रहा तो वो जल्द ही जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : RCB को अगर जीत की पटरी पर लौटना है वापस, तो अगले ही मैच में इस खिलाड़ी का पत्ता करना होगा साफ

अंगकृष रघुवंशी

मयंक यादव के अलावा अंगकृष रघुवंशी को भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टीम इंडिया में आजमाया जा सकता है. आपको बता दें कि केकेआर के इस खिलाड़ी ने अभी तक एक ही मैच खेला है और अपने पहले ही मैच में उन्होंने रिंकू सिंह की तरह छाप छोड़ दी है. 3 अप्रैल को 18 साल के इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इसने खुद को साबित भी कर दिया. उनके शॉट सिलेक्शन से लेकर बल्लेबाजी तकनीकि किसी अनुभवी खिलाड़ी से कम नहीं थे.

अंगकृष रघुवंशी ने अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 54 रन बनाए थे. अगर युवा खिलाड़ी मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. अगर उनके करियर की बात करें उन्होंने अपने करियर में 9 टी-20 मैचों की 8 पारियों में 25 की औसत से 192 रन बनाए हैं. यह उनके टी20 क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक रहा है.

आकाश मधवाल

मयंक यादव और अंगकृष रघुवंशी के अलावा आकाश मधवाल को भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि मुंबई के इस गेंदबाज ने पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था. पिछले सीजन में आकाश ने कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें 15 की औसत और 8 की इकोनॉमी से कुल 14 विकेट झटके थे.

आईपीएल 2024 के इस सीजन में भी आकाश मधवाल काफी घातक साबित हो रहे हैं. अभी तक उन्हें मौजूदा सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. लेकिन गेंदबाज ने इस मौके का भी पूरा फायदा उठाया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुल 3 विकेट लिए. संभावना है कि वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो मौजूदा सीजन के बाद उनकी टीम इंडिया में जिम्बाब्वे दौरे पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें :IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

Tagged:

Mayank Yadav Angkrish Raghuvanshi Akash Madhwal team india IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.