PSL छोड़कर IPL 2025 के बचे हुए मैच खेलने पहुंचे ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में कुशल मेंडिस जैसे बड़े नाम शामिल

Published - 17 May 2025, 11:10 AM | Updated - 17 May 2025, 11:13 AM

Players Left PSL And Came To Play IPL 2025 Big Names Like Kushal Mendis Included In The List

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सीमा के दोनों ओर क्रिकेट लीग पर विराम लगा दिया गया था। लेकिन अब 17 मई से आईपीएल 2025 और पीसीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इसी बीच एक बड़ा फेरबदल भी देखने को मिला है। पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग का रुख किया है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंकन विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस का नाम भी शामिल है।

PSL छोड़कर IPL 2025 खेलने भारत पहुंचे 3 खिलाड़ी

पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) दोनों की शुरुआत 17 मई से हो रही है। लेकिन बीच में रुके इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। पीएसएल छोड़कर कुछ खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 का हिस्सा बनेंगे। इसमें ऑलराउंडर मिशेल ओवेन का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, वो आईपीएल 2025 में चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर टीम में शामिल होंगे।

वो पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं। आईपीएल टीम से जुड़ने से पहले वह पीएसएल फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे। उन्होंने पीएसएल के अपने पहले सीजन में ओवेन ने 192.45 की शानदार स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 102 रन बनाए थे। 23 साल के खिलाड़ी को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

कुसल मेंडिस भी खेलेंगे IPL 2025

Players Left PSL And Came To Play IPL 2025 Big Names Like Kushal Mendis Included In The List 1

पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में कुसल मेंडिस का नाम भी शामिल है। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने आईपीएल खेलने का फैसला किया है। कुसल मेंडिस भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे। वो क्वेट ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने खेले गए 8 मैच की 5 पारियों में 168 की स्ट्राइक रेट के साथ 143 रन बनाए थे। वो जॉस बटलर की जगह गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे।

काइल जैमीसन भी होंगे IPL 2025 का हिस्सा

इसी के साथ ही आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइव जैमीसन लेंगे। लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण पंजाब किंग्स के लिए रुल्ड आउट हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाब लॉकी फर्ग्यूसन की जगह जैमीसन को 2 करोड़ में साइन किया है। आईपीएल से पहले पीएसएल में जैमीसन को कुछ खास मौका भी नहीं मिला था। अब वो आईपीएल पंजाब को प्ले-ऑफ का टिकट दिलाने के लिए उतरेंगे।

8 मई को बीच में रोका गया था IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को 8 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्द जैसी स्थिती के चलते रोका गया था। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में रोका गया था। जिसके बाद अगले दिन ही आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। फिर बीसीसीआई ने 17 मई से एक बार फिर से टूर्नामेंट की शुरुआत का ऐलान कर दिया। अब फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। जबकि पीसीएल की शुरुआत भी 17 मई से हो रही है और इसका फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- मयंक यादव हुए फिर बाहर, दो साल में 4 बार हुए चोटिल

Tagged:

IPL 2025 PSL 2025 kusal mendis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.