Karun Nair की 8 साल बाद वापसी, ईशान किशन की चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में इन 4 खिलाड़ियों की सेलेक्टर्स ने कराई वापसी

Published - 17 May 2025, 04:19 PM | Updated - 17 May 2025, 04:20 PM

Karun Nair ,  ind vs eng , Shardul Thakur, Khalil Ahmed

Karun Nair : भारत की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत की ए टीम को इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अन-ऑफिशियल 4 दिवसीय टेस्ट खेलने हैं।

इसकी शुरुआत 30 मई से होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारत की ए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे खास बात रही करुण नायर की वापसी। उनके अलावा 3 अन्य खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। आइए आपको सभी के बारे में बताते हैं

Karun Nair समेत 3 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से वापसी की

करुण नायर

Karun Nair S Luck Shines Selectors Included Him In 18 Member Team For The England Tour 1

करुण नायर (Karun Nair) ने अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में टेस्ट के लिए मौका नहीं मिला। तभी उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था। इसके बावजूद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन करुण ने घरेलू क्रिकेट में अपनी मेहनत से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और 8 साल बाद उन्हें चुनने पर मजबूर कर दिया।

अब उनका चयन इंडिया ए में हुआ है। पूरी उम्मीद है कि उन्हें सीनियर टीम में भी एंट्री मिल सकती है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कुल 9 मैचों में 55 से ज्यादा की औसत से 800 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।

शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur S Years Of Hard Work Paid Off Coach Selectors Were Forced To Give Him A Chance On England Tour Lord Thakur Selected In 18 Member Team

करुण नायर(Karun Nair) के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी इंडिया ए के लिए वापसी की है। दरअसल, 2023 के साउथ अफ्रीका दौरे पर शार्दुल को एक मैच के बाद बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वह चोटिल भी हो गए। फिर उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिला। लेकिन इस ऑलराउंडर ने हार नहीं मानी और रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं समेत सभी को प्रभावित किया।

इसके बाद उन्हें इंडिया ए के लिए मौका मिला है। पूरी उम्मीद है कि वह यहां अच्छा खेल दिखाएंगे। वह सीनियर टीम में वापसी करेंगे। क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 11 मैच खेलते हुए 63 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 31 विकेट लिए हैं।

खलील अहमद

Khaleel Ahmed Biography

करुण (Karun Nair)और शार्दुल के अलावा खलील अहमद की भी इंडिया ए में वापसी हुई है। उन्हें पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार मौका मिला था। इसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह है कि उन्हें वापसी का मौका दिया गया है। उन्होंने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 3 की इकॉनमी से 52 विकेट लिए हैं।

ईशान किशन

BCCI May Give Chance To Ishan Kishan In India A Team After 18 Months 1

करुण नायर (Karun Nair)और अन्य के अलावा ईशान किशन ने भी वापसी की है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी मौका मिला था। लेकिन वे सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे। उम्मीद है कि अगर उन्हें इस बार मौका मिला तो वे पूरा मैच खेल पाएंगे। किशन ने दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 51 रन है, जो एक अर्धशतक है।

ये भी पढ़ें :इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर चमकी ध्रुव जुरेल की किस्मत, बनाए गए उपकप्तान

ये भी पढ़ें : Karun Nair 8 साल बाद हुई वाापसी

Tagged:

Khaleel Ahmed Shardul Thakur Ind vs Eng karun nair
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.