इन 3 खिलाड़ियों को सिर पर चढ़ाए रखते हैं रोहित शर्मा, खराब फॉर्म के बावजूद नहीं करते हैं टीम से बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इन 3 खिलाड़ियों को सिर पर चढ़ाए रखते हैं रोहित शर्मा, खराब फॉर्म के बावजूद नहीं करते हैं टीम से बाहर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में तहलका मचाते हुए नजर आ रही थी। उनकी कप्तानी में ऐसा अब तक नहीं हुआ कि टीम टी20 सीरीज हार गई हो,जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि टीम शायद इस साल भी एशिया कप 2022 जीत जाएगी।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि टीम को एशिया कप का फाइनल मैच खेलने का ही मौका नहीं मिला। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो जीत के साथ की थी, मगर सुपर-4 के बैक टू बैक दो मुकाबले हारने के बाद उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। टीम इंडिया की इस हार की वजह तो कई खिलाड़ी रहे, लेकिन विलेन तीन खिलाड़ी बने।

क्योंकि इन्होंने हर मैच में टीम के लिए खराब प्रदर्शन दिखाया। ये बात जानने के बाद भी कि ये खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं रोहित (Rohit Sharma) ने इनको सपोर्ट किया और हर मैच में खेलने का मौका दिया। उन्होंने इन खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में शानदार खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाया। आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी.....

Rohit Sharma इन 3 खिलाड़ियों को करते हैं जरूरत से ज्यादा सपोर्ट

केएल राहुल

publive-image

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने हमेशा से ही सपोर्ट किया है। राहुल फॉर्म में हो या नहीं, उन्हें रोहित का सहयोग हमेशा से ही मिला है। लंबे समय के बाद केएल ने जिम्बाब्वे सीरीज के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी, लेकिन वो वहां कुछ कमाल नहीं कर सके। उन्होंने भारत के लिए एक भी अच्छी पारी नहीं खेली। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की। उन्होंने सीरीज के दो मुकाबलों में बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने महज 31 रन बनाए। उनका ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद भी उनको एशिया कप 2022 टीम का हिस्सा बनाया गया।

हालांकि इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि राहुल शायद टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना बने, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें रोहित (Rohit Sharma) ने पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतारा। मगर यह विकेटकीपर-बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में भी टीम के लिए रन नहीं जोड़ पाया। उन्होंन टीम के लिए पाँच मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद उन्हें रोहित (Rohit Sharma) ने सपोर्ट किया और हर मुकाबले में खेलने का मौका दिया।

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

दूसरा नाम जो इस लिस्ट में शामिल है, वो है ऋषभ पंत। ऋषभ पंत को भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हमेशा सपोर्ट किया है। पिछले कुछ समय से ऋषभ आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। आईपीएल 2022 से ही उनके बल्ले से कोई शानदार पारी देखने को नहीं मिली है। इसके बावजूद उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है। उनको सपोर्ट करने और उनकी फॉर्म वापिस लाने के लिए कप्तान उन्हें अलग-अलग क्रम पर भी बल्लेबाजी करवा चुके हैं।

हालांकि हिटमैन का यह पैतरा भी उनके काम नहीं आया। वहीं, एशिया कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी उनकी इस फॉर्म के साथ रोहित ने उन्हें सपोर्ट किया। उन्हें टीम से ड्रॉप ना करने की वजह से रोहित (Rohit Sharma) ने दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ फिनिशर को बेंच पर बैठाया। कप्तान ने एक ही मैच में डीके को खेलने का मौका दिया, इसके बाद उन्हें ऋषभ को ही टीम रखा। पंत ने भारत की तरफ से तीन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 51 रन बनाए।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने और पर्पल कैप हासिल करने वाले युजवेंद्र चहल का नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फेवरेट खिलाड़ियों की लसित में शुमार है। यूजी रोहित के चहिते खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल में यूजी ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जिस वजह से उन्हें एशिया कप का हिस्सा बनाया गया। लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाजी से यह साबित किया कि चयनकर्ताओं का यह फैसला बिल्कुल गलत था।

वह पूरे टूर्नामेंट टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने विकेट लेने से ज्यादा रन दिए हैं। टीम के खेले गए पाँच मुकाबलों में उन्होंने महज 3 ही विकेट हासिल की। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। उनको टीम से ना निकालने पड़े उस वजह से कप्तान ने दूसरे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। उनका यह फैसला इस बात का सबूत है कि युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा का पूरा सपोर्ट है।

team india Rohit Sharma rishabh pant Asia Cup 2022