IPL 2024 में फ्लॉप हुए यशस्वी समेत यह 3 स्टार खिलाड़ी, टी20 विश्व कप 2024 में बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
hardik Pandya Yashasvi Jaiswal and mohammed siraj doing bad perfomance in IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक 15 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके है. हर दिन के साथ इस लीग का रोमांच बढ़ता जा रहा है. इस बार भारत के युवा खिलाड़ी भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभा रहे हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे भारत के 3 स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो इन दिनों आईपीएल 2024 में बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं. ये खिलाड़ी विश्व कप 2024 के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि अब खराब फॉर्म की वजह से ये खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की टेंशन बन चुके हैं.

हार्दिक पंड्या

  • मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टी-20 विश्व कप 2024 के सबसे बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है.
  • वो न तो अब तक अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलने में कामयाब हुए हैं और ना ही अपनी स्टीक गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. अब तक खेले गए 3 मैच में उन्होंने 11, 24 और 34 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 1 विकेट अपने नाम किया है.
  • पंड्या के प्रदर्शन से कहीं न कहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट परेशान होगा. पंड्या की ओर से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में वह धार नज़र नहीं आ रही है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं.
  • यही कारण है कि विश्व कप से पहले टीम इंडिया की टेंशन में इजाफा हो चुका है. अगर उन्हें इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करनी है तो आने वाले समय में पंड्या को कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन करना होगा.

यशस्वी जायसवाल

  • बाएं हाथ के धुआंधार बल्लेबाज़ ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में अपने बल्ले का जौहर पूरी दुनिया के सामने दिखाया, जब उन्होंने इस श्रृंखला में दो दोहरा शतक जमाया.
  • इसके बाद उम्मीद थी कि जायसवाल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने इसी फॉर्म को जारी रखेंगे. हालांकि जायसवाल अब तक खेले गए 3 मैच में बुरी तरीके से फ्लॉप हुए हैं.
  • उन्होंने पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 24 रनों की पारी खेली थी. जबकि दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 5 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 10 रन बनाए थे. खेले गए 3 मैच में जायसवाल अपनी बल्लेबाज़ी के साथ संघर्ष करते हुए दिखे थे.
  • वहीं आईपीएल 2023 में उनका बल्ला खूब बोला था और उन्होंने 16 मैच में 48.05 की औसत के साथ 625 रनों को अपने नाम किया था.

मोहम्मद सिराज

  • भारत के युवा तेज़ गेंदबाद़ मोहम्मद सिराज टी-20 विश्व कप 2024 के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ाई है.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले भी सिराज औसतन गेंदबाज़ी कर रहे थे. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली गई टेस्ट सीरीज़ में वे कमाल की गेंदबाज़ी नहीं कर सके.
  • सिराज ने इस श्रृंखला में खेले गए 4 मैच की 8 पारियों में केवल 6 विकेट हासिल किया,जिसमें 6 पारियों में वे एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके थे. वहीं आईपीएल 2024 में भी वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
  • सिराज ने सीएसके के खिलाफ 0, पंजाब किंग्स के खिलाफ 2,  केकेआर के खिलाफ 0, जबकि लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट हासिल किया है. इस दौरान वे महंगे भी साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा

team india hardik pandya Mohammed Siraj T20 World Cup 2024 IPL 2024 Yashasvi jaisawal