रवींद्र जडेजा के लिए T20 टीम के दरवाजे हुए बंद! हार्दिक पंड्या ने तैयार कर रखे हैं 3 धाकड़ खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja - Team India Player

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोटिल होने के कारण वह कई अहम मुकाबले मिस करते हुए आ रहे हैं। घुटनों की सर्जरी के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी नहीं खेल सके थे। इस मेगा टूर्नामेंट में टीम को जड्डु (Ravindra Jadeja) की काफी कमी खली थी।

जिसके बाद अब कप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में उनकी (Ravindra Jadeja) कमी पूरी करने के लिए तीन घातक हरफनमौला खिलाड़ी को तैयार कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन सबको काफी प्रभावित किया है। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि ये जडेजा (Ravindra Jadeja) का बेस्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं हार्दिक के इन तीन तुरुप के इक्को के बारे में....

Ravindra Jadeja के करियर के लिए ग्रहण बने ये 3 खिलाड़ी!

अक्षर पटेल

Axar Patel

श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अक्षर पटेल ने सबको अपना दीवाना बनाया है। उन्होंने पूरी सीरीज अपने बल्ले से शानदार पारी खेली। जिसके चलते उन्हें सीरीज खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सौंपा गया। वैसे तो अक्षर को स्पिन गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है, लेकिन हार्दिक की अगुवाई में उनकी बल्लेबाजी में भी काफी धार आई है।

उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में बल्ले से तीन मुकाबलों में छक्के-चौकों की बरसात कर 117 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद से 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 विकेट हासिल किए और 7 पारियों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 164 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए हैं।  इसके बाद से ही उन्हें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।

वॉशिंगटन सुंदर

Washington Sundar replaces Deepak Chahar in Indian ODI squad | Cricket News  | Onmanorama

ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन में भी पिछले कुछ समय से काफी बदलाव आया है। हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा बनकर उन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार लाया है। वहीं, हाल ही में न्यूज़ीलैंड के साथ हुई वनडे सीरीज में भी उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया। भले ही सुंदर को ज्यादा टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

लेकिन उन्हें जब भी मौका दिया गया तो उन्होंने मैदान पर रवींद्र जडेजा की तरह तहलका मचाया है। युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी 11 एकदिवसीय पारियों में 14 और 32 टी20 मैच में 26 विकेती निकाले हैं। वहीं, 7 वनडे और 12 टी20 पारियों में बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 212 रन और 47 रन बनाए हैं। उनके पास पावरप्ले के दौरान विकेट हासिल करने की काबिलियत है। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती देने का दमखम रखते हैं।

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda- Ravindra Jadeja

साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने पिछले कुछ समय में सबको प्रभावित किया है. उन्होंने अपने दमदार प्रर्दशन से टीम में जगह लगभग पक्की कर ली है. वह हार्दिक की टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. उनकी कप्तानी में हुड्डा के प्रर्दशन में काफी निखार आया है। उन्होंने हर सीरीज में टीम के लिए शानदार ऑलराउंडर प्रर्दशन किया है. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 10 ओडीआई मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 153 रन निकले हैं, जबकि 18 टी20 मैचों में उन्होंने 356 रन बनाए हैं।

वहीं, उन्होंने वनडे में 3 और टी20 में 5 विकेट हासिल की है। कप्तान उन्हें मुकाबलों में पार्ट टाइम बॉलर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसी के साथ बता दें कि हुड्डा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है। उनका ये शतक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही आया है। हार्दिक के लिए दीपक मुकाबलों में तुरुप के इक्के से कम नहीं हैं।

team india indian cricket team ravindra jadeja axar patel Washington Sundar deepak hooda