अगर सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली हार, तो इन 3 खिलाड़ियों को करियर हो जाएगा खत्म

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"उसने बताया देश के लिए कैसे खेलते हैं", चोटिल Rohit Sharma की तूफ़ानी बल्लेबाजी के फैन हुए Dinesh Karthik, तारीफ कर बाकी खिलाड़ियों पर कसा तंज

T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज के मुकाबले अब खत्म हो चुके है. ग्रुप 1 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने तथा ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान की टीम में सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अपने आखरी मुकाबले में भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे की टीम को शानदार तरीके  से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटवाया.

10 नवम्बर को भारत और इंग्लैंड की टीम एक दुसरे के आमने सामने होंगी और अगर भारतीय टीम उस मुकाबले में हार जाती है तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आज बात करते है उन तीन खिलाड़ियों की जिनका टी20 करियर वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर होते ही लगभग खत्म हो जायेगा.

1. रविचंद्रन अश्विन

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप में टीम के चयन के बाद से ही अश्विन को जगह दिए जाने पर काफी सवालिया निशान लगाये गये थे. इस फैसले पर काफी दिग्गजों ने हैरानी व्यक्त की थी. टीम के लिए अश्विन का अनुभव देखते हुए उनको ऑस्ट्रेलिया में सभी मुकाबलों में मौका भी दिया गया लेकिन अश्विन उम्मीदों पर जरा भी खरे नहीं उतर पाए. अश्विन से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी के चलते विरोधी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फ़साने की उम्मीद थी लेकिन वो अभी तक टूर्नामेंट में पूरी तरह से फीके नज़र आये .

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में उनके आंकड़े देखे तो अश्विन ने भी तक पांच मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 6 विकेट अपने नाम कर सके और उनकी इकॉनमी भी 7.5 से भी ज्यादा की रही है. इसके अलावा बल्ले से भी तीन पारियों में सिर्फ 21 रन ही बना सके है. ऐसे में अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती है वो अश्विन का खराब प्रदर्शन इसकी बड़ी वजह साबित हो सकता है.

2. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

टीम इंडिया का एक ऐसा नाम जिसने बेहद ही शानदार तरीके से टीम में वापसी करते हुए सभी का ध्यान अपनी और खींचा था. 37 साल की उम्र में भारत के लिए फिनिशर के रूप में वापसी करते हुए कार्तिक को वर्ल्ड कप 2022 की टीम में भी जगह दी गयी थी. कार्तिक से टीम को नाजुक मौकों पर तेज़ी से रन बनाकर मैच जीताने की जिम्मेदारी दी गयी थी लेकिन उन्होंने अभी तक चार मैचों में किसी भी तरह की छाप नहीं छोड़ी है. उनका प्रदर्शन खराब रहा और इसी कारण ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर रहना पड़ा था.

सुपर-12 (T20 World Cup 2022) में कार्तिक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने तीन पारियों में बल्लेबाजी की जिसमें वे सिर्फ 14 रन बना पाए. इस दौरान वह एक बार भी नाबाद पवेलियन वापस नहीं लौटे. विकेट के पीछे कुछ अच्छे कैच उन्होंने लपके भी लेकिन कुछ आसान कैच उनसे छुटे भी थे. विकेट के पीछे कार्तिक ने 4 मैचों में सिर्फ पांच कैच लपके.

3. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लीग स्टेज से बाहर हो गयी थी. ऐसे में इस साल नए नवेले कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. कप्तान बनने के बाद रोहित ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है और टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार भी समझी जा रही है लेकिन निजी रूप से रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक ही रहा है.

एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मशहूर रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया को ठोस शुरुआत देने में नाकाम साबित हुए है. आंकड़ों पर नज़र डाले तो रोहित ने अभी तक पांच मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 89 रन बने है जिसमें उनका औसत 17.80 का रहा था. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 109.87 का ही रहा है. ऐसे में यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि टी20 विश्व कप के सुपर-12 में रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.

team india Rohit Sharma r ashwin indian cricket team Dinesh Karthik Ind vs Eng T20 World Cup 2022