3 खिलाड़ी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

Published - 16 May 2021, 03:41 AM

rishabh and rohit players

भारतीय टीम को 18 जून से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। जिसके लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। जिसमें से कुछ खिलाड़ियों (Players) को पहले अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ सकती है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय खिलाड़ियों को अब खुद को साबित करना होगा। ऐसे में टीम इंडिया के कुछ धुरंधर खिलाड़ी हैं जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

ये तीन भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) बदल सकते हैं मैच

1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Test Championship

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने खुद को टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मैचों में खुद को साबित किया है। यही नहीं उन्होंने अपनी जगह भी पक्की कर ली है। टीम का भरोसा दिन-प्रतिदिन उन पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरान अंत तक टिके रहकर मैच के साथ ही सीरीज जिताने वाले ऋषभ पंत ने इंग्लैंड एक खिलाफ भी विकेट के पीछे और विकेट के आगे से भी उम्दा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अहमदाबाद की मुश्किल पिच पर पंत के जुझारू और ताबड़तोड़ शतक के दम पर टीम इंडिया ने लीड लेकर पारी और 25 रन से मैच जीत लिया था। बल्ले से ही नहीं दस्ताने पहनने के बाद भी वो बिलकुल अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। जी ऋषभ के नाम एक टेस्ट में मैच में सबसे ज्यादा कैच (11) लेने का रिकॉर्ड भी है। ऐसे में यह खिलाड़ी (Player) मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकता है।

2. रोहित शर्मा

rohit sharma

अब जब बात दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की हो तो सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का ही आएगा। जी हां यह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय अपनी बल्लेबाजी से दुनिया की किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रोहित शर्मा को सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज माना जाता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज्यादा मौके तो नहीं मिले, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी (Player) ने सारी कसर निकाल ली। जी पहले टेस्ट में वार्मअप करने के बाद शर्मा जी ने दूसरे टेस्ट मैच में 20 बाउंड्री के साथ 161 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। उसके बाद तीसरे टेस्ट में 91 रन और अंतिम टेस्ट मैच में जुझारू 49 रन की पारी को कौन भूल सकता है। इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला में रन बनाने के मामले में भारतीयों में सबसे ज्यादा (345) और कुल दूसरे नंबर पर रहे थे रोहित।

3. रविन्द्र जडेजा

jadeja player

भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद आल राउंडर खिलाड़ी (Player) रविन्द्र जडेजा को भी इंग्लैंड जाने वाली टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल होने के पश्चात इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें खेल से दूर ही रखा गया था। 51 टेस्ट मैचों में 220 विकेट अपने नाम कर चुके जडेजा ने 1 नाबाद शतक सहित लगभग 2000 रन अपने नाम किए हैं।

सिर्फ गेंद और बल्ले से ही नही बल्कि मैदान पर क्षेत्ररक्षण में भी उनका कोई सानी नहीं है। हाल में आईपीएल में एक मैच के दौरान चार कैच लपककर उन्होंने साबित कर दिया कि भारत मे उनसे अच्छा हरफनमौला खिलाड़ी और कोई नहीं है। टेस्ट मैचों में 2000 रन और 200 विकेट का कारनामा कर चुका यह खिलाड़ी अपने शबाब में रहने पर अकेले ही मैच का पासा पलट सकता है।

Tagged:

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम रविन्द्र जडेजा ऋषभ पंत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.