Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यह 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो हिटमैन का है जिगरी दोस्त
Published - 26 Nov 2022, 01:25 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:25 AM

Table of Contents
Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यह 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो हिटमैन का है जिगरी दोस्त∼
भारतीय टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा कीर्तिमान हासिल किया है, जिसे आने वाले खिलाड़ियों के लिए तोड़ पाना मुश्किल हो सकता है। रोहित शर्मा का नाम यूं ही हिटमैन नहीं पड़ा उन्होंने क्रिकेट करियर में कई ऐसे बड़े कारनामे किए हैं जिसके लिए खिलाड़ियों को ना जाने कितनी परीक्षाएं कदेनी पड़ती हैं। लेकिन, रोहित शर्मा ने अपने नाम कम ही समय में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज करवा लिए थे। हालांकि आज हम इस आर्टिकल के जरिए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले के जरिए गेंदबाजों में खौफ पैदा करने के लिए जाने जाते हैं। उनका बल्ला इन दिनों जमकर गरज रहा है। कोहली विश्व क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं। उन्हें मैदान पर रन बनाने और बड़े-बड़े टारगेट का पीछा करने के लिए जाना जाता है। चेज़ मास्टर किंग कोहली ने अपने नाम कई ऐसे रिकॉर्ड किए हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी बल्लेबाज के लिए मुश्किल आसान नहीं है।
लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी किंग कोहली भी नहीं कर सके हैं। लेकिन हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इसे तोड़ पाना या इसकी बराबरी करना पाना नामुमकिन है। लेकिन क्रिकेट अनिचिश्ताओं का खेल है। रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं। ऐसे में विराट इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 183 रन की सर्वाधिक पारी खेली है। उनका वनडे इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है। अब तक 262 मुकाबलों की 253 पारियों में 12344 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 57.7 का रहा है। जबकि उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतकी पारी भी आ चुकी हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को किंग कोहली तोड़ सकते हैं।
श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी में काबिलियत है कि वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ सके। क्योंकि श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी शानदार पॉवर हिटिंग से कई बड़े मैच भारतीय टीम को जिताए हैं। इतना ही नहीं वह लंबी पारी खेलना का दमखम रखते हैं।
श्रेयस अय्यर पिच पर टिक कर रन बनाने की ताकत रखते हैं। इस खिलाड़ी के पास डबल शतक बनाने का टेम्परामेंट भी है, जो गलत शॉट का चयन कर अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाते। मैदान पर पूरी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम की तरफ से अभी तक 33 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 1299 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में दो शतक लगाया है। श्रेयस अय्यर का बेस्ट स्कोर 113 रन है अगर इन्हें भारत की तरफ से टीम में स्थाई जगह मिलती है तो ये रोहित शर्मा (Rohit sharma) के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज खिलाड़ी शुभमन गिल क्लासिक शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहद कम समय में एक ऐसा स्थान पा लिया है। जिसे पाना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। गिल टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह बनाई है। अगर उन्हें लगातार टीम में खेलने का मौका दिया जाता है तो वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
गिल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 12 मुकाबले ही खेले हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से टीम के लिए शानदार शुरूआत दिलाई है। महज 12 पारियो में 102.7 के स्ट्राइक रेट से गिल ने 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है। उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रनों का रहा है।
यह भी पढ़े: अफ़ग़ानी गेंदबाजों के सामने अकेले पड़ गए Wanindu Hasaranga, अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों से दी पटखनी