3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं टी20 विश्व कप में भुवनेश्वर कुमार की भरपाई

author-image
पाकस
New Update
IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में इन बदलावों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

भारतीय टीम के शातिर और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी सूझबूझ और फुल लेंथ गेंदों के लिए जाने जाते हैं. यही नहीं डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में भी जाने जाते हैं. 117 एकदिवसीय मैचों में 5.01 की इकॉनमी के साथ 138 विकेट और 48 टी20 मैचों में 45 विकेट ले चुके भुवनेश्वर कुमार हाल के समय में अपनी चोटों से काफी ज्यादा परेशान रहे हैं.

सीमित ओवरों के सबसे अनुभवी और भारतीय टीम के उम्दा तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar अगर अपनी चोट की वजह से आगामी टी20 विश्व का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए दुविधा की स्थिति पैदा हो जाएगी. ऐसे में आज हम उन तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो उनकी जगह ले सकते हैं.

 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं Bhuvneshwar Kumar का बैकअप

1. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

Mohammed S

2017 में टी20 मैचों में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने के बाद सिर्फ तीन मैचों में खेलने का मौका मिलने के बाद 3 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को बहुत इम्प्रेस किया है. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी पदार्पण करने के बाद 5 मैचों में 16 विकेट लेकर उन्होंने अपनी गेंदबाजी में और भी सुधार कर लिया है. यही नहीं डेथ ओवर के भी वो स्पेशलिस्ट गेंदबाज बन गए हैं. ऐसे में अपनी गेंदबाजी से वो टी20 विश्व कप में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकते हैं.

2. दीपक चाहर (Deepak Chahar)

(Deepak Chah

भारतीय टीम के रिकॉर्डधारी स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे. उन्होंने आईपीएल के टी20 मैचों में भी चेन्नई के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया है. दीपक के खाते में 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट लिए हैं. यही नहीं उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों में भी प्रतिनिधित्व किया है. ऐसे में टी20 विश्व कप में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का सबसे अच्छा बैकअप दीपक ही साबित हो सकते हैं.

3. नवदीप सैनी (Navdeep Saini)

(Navdeep Saini)

10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भारतीय टीम के लिए 13 विकेट झटक चुके नवदीप सैनी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले सैनी टीम इंडिया के लिए बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. तेज रफ़्तार के साथ नवदीप सैनी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का बहुत अच्छा बैकअप साबित हो सकते हैं. आपको बता दें कि नवदीप ने भारतीय टीम की तरफ से 7 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैचों में भी गेंदबाजी की है.

भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज दीपक चाहर नवदीप सैनी टी20 विश्व कप 2021