टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में खेलने लायक नहीं है ये 3 खिलाड़ी, कप्तान गिल की जिद्द पर मिल रहा मौका

Published - 02 Jul 2025, 05:43 PM

3 Players Are Not Fit To Play In Playing 11 For Team India Getting Chance On Insistence Of Captain Shubman Gill 1

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कप्तानी की आगाज किया है। लेकिन पहले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

अब भारतीय टीम एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। लीड्स टेस्ट की प्लेइंग-XI में कप्तान गिल ने तीन बदलाव किए हैं। साई सुदर्शन के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर के स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह के स्थान पर आकाशदीप को मौका मिला है। लेकिन यहां पर हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें परफॉर्म न करने के बाद कप्तान गिल (Shubman Gill) लगातार मौके दे रहे हैं।

टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले

मोहम्मद सिराज

3 Players Are Not Fit To Play In Playing 11 For Team India Getting Chance On Insistence Of Captain Shubman Gill

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लीड्स टेस्ट में कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर सके थे। लेकिन एजबेस्टन में उन्हें कप्तान गिल (Shubman Gill) ने प्लेइंग-XI में मौका दिया है। लीड्स में गेंदबाज ने पहली इनिंग में 122 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए थे।

वहीं, दूसरी पारी 51 रन दे कर एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके थे। सिराज पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वो आईपीएल में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। उनके पिछले 10 मैचों के बारे में देखे, तो खिलाड़ी ने सिर्फ 8 विकेट ही हासिल किए हैं। हालांकि, उनके टेस्ट के रिकॉर्ड अच्छे हैं। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 102 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने भी लीड्स में अपनी गेंदबाजी से काफी निराश किया था। पहली इनिंग में वो टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने 20 ओवर्स में ही 128 रन खर्च कर दिए थे। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी अपने नाम किए थे।

वहीं, दूसरी पारी में खिलाड़ी ने 15 ओवर में खिलाड़ी ने 92 रन लुटा दिए थे और सिर्फ दो ही विकेट ले सके थे। जिसके बाद माना जा रहा था कि उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें एजबेस्टन (Shubman Gill) में भी खेलने का मौका दिया है।

इंग्लैंड दौरे पर जाने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से निरंतर मिल रहा टीम इंडिया में मौका

करुण नायर

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर भी पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वो लीड्स टेस्ट में वो पहली पारी में जीरो, तो इनिंग में सिर्फ 20 रनों पर ही आउट हो गए थे। जिसके बाद माना जा रहा था कि एजबेस्टन टेस्ट से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो प्लेइंग-XI का हिस्सा हैं। करुण नायर को 8 साल के बाद टीम में वापसी का मौका मिला है। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर खिलाड़ी ने विरोधियों के पसीने छुड़ा दिए थे। लेकिन एक बार फिर से उनका बल्ला शांत पड़ गया है।

एजबेस्टन में नहीं मिली है टीम इंडिया को जीत

भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। जहां पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के टॉस हारने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी है। एजबेस्टन में भारतीय टीम की रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यहां पर टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया को एक मैच में भी जीत नहीं मिली है। टीम को 7 मैच मे हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। अब कप्तान गिल (Shubman Gill) और कोच गौतम गंभीर इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगे।

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे ढाका की फ्लाइट

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर