ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के फ्लॉप हो जाने के बाद रोहित शर्मा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को आजमाया था। नागपुर और दिल्ली में खेले गए मुकाबलों में राहुल (KL Rahul) का बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा था। वे छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे।
उनके इस प्रदर्शन से निराश होकर हिटमैन ने इंदौर टेस्ट मैच में उन्हें ड्रॉप कर शुभमन (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि फॉर्म में चल रहे गिल भी प्रभावशाली पारी खेलने में नाकाम रहे। उनके (Shubman Gill) संघर्षरत बल्ले ने सबको काफी ठेस पहुंचाई।
जहां पहले उन्हें (Shubman Gill) केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ रिप्लेसमेंट माना जा रहा था, वहीं अब वह (Shubman Gill) खुद ड्रॉप होने की कगार पर आ गए हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो केएल की जगह पर कब्जा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं शुभमन (Shubman Gill) के अलावा केएल (KL Rahul) को टेस्ट टीम में रिप्लेस करने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में....
Shubman Gill के अलावा 3 खिलाड़ी जो KL Rahul को टेस्ट टीम में कर सकते हैं रिप्लेस
ईशान किशन
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर अविस्मरणीय छाप छोड़ने वाले ईशान किशन का नाम है। पिछले साल दिसंबर में वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोंकने के बाद ईशान ने सबको खासा प्रभावित किया है। हालांकि, केएल राहुल और शुभमन गिल की मौजूदगी की वजह से उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है। लेकिन इन दोनों के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
इस समय ईशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हिस्सा हैं। मगर उन्हें सीरीज के खेले गए तीनों मुकाबलों में नजरअंदाज कर राहुल और गिल को तवज्जो दी गई, जोकि प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा राहुल और गिल को बाहर कर टीम की अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं।
पृथ्वी शॉ
लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर रह रहे पृथ्वी शॉ का नाम भी इस फेरिहस्त में शुमार है। साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में पैर रख चुके इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में अब तक जगह नहीं मिल सकी है। टीम में केएल राहुल, शुभमन गिल की मौजूदगी की वजह से वो अब तक टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज में टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि, इस टी20 सीरीज में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका था। लेकिन केएल और शुभमन के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए हैं। वहीं,अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट मुकाबलों में 339 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक, दो अर्धशतक, 48 चौके और दो छक्के शामिल है। इसके अलावा 6 एकदिवसीय मैच में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं, जबकि एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह एक भी रन नहीं बना सके हैं।
यशस्वी जायसवाल
21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को अब तक टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले ने जमकर तहलका मचाया है। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही उम्मीद की जा रही है कि वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट के 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 शतक जड़ते हुए 1488 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 2 अर्धशतक, 181 चौके और 18 छक्के दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ईशान किशन की चमकी किस्मत, दूसरे टेस्ट मैच में करेंगे डेब्यू! इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस