IPL 2022 से पहले मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de villiers) ने T20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। इंटरनैशनल क्रिकेट से साल 2018 में ही संन्यास ले चुके डिविलियर्स दुनिया भर के T20 लीग्स में खेलते आ रहे थे। दायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने ट्विटर पर अपने एक ट्वीट में अपनी IPL टीम RCB के मैनेजमेंट और उसके कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का शुक्रिया अदा किया है। एक ट्वीट में डिविलियर्स (AB de villiers) ने लिखा कि, 'यह एक अद्भुत सफर रहा है लेकिन मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने का फैसला किया है। अपने बड़े भाइयों के साथ बैकयार्ड में मैच खेलने से शुरू कर, मैंने गेम को पूरे उत्साह और जोश के साथ खेला है। अब, 37 की उम्र में वो आगे उतनी तेज नहीं जलती।
विश्व क्रिकेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक इस साउथ अफ्रीकन स्टार आईपीएल के शुरूआती सालों में दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते नजर आये थे. साल 2011 में वो आरसीबी की टीम में शामिल हुए थे. आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली के साथ, एबी ने आरसीबी के लिए पांच 100+ पार्टनरशिप और दो 200+ पार्टनरशिप की हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है की आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) की टीम में उनकी जगह पर कौन सा वो खिलाड़ी शामिल होगा, जो उनकी तरह टीम के लिए बीच के ओवरों में रन बनाने के अलावा अंतिम ओवरों में गेम को फिनिश करे. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 खिलाडियों के बारे में बताएँगे. जिसे आरसीबी आईपीएल 2022 में एबी की कमी पूरी करने के लिए टीम में शामिल कर सकती है.
ये है वो 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 में AB de villiers की कमी को कर सकते है पुरा
1. जोश बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर (Josh Buttler) टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते है. टी20 क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म को देखते हुए एबी डिविलियर्स (AB de villiers) की कमी पूरी करने के लिए बटलर से अच्छा विकल्प शायद ही कोई हो सकता है. दायें हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. ऐसे में ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि, क्या राजस्थान की टीम उन्हें मेगा ऑक्शन में भाग लेने के लिए छोडती है या उन्हें वापस रिटेन करती है.
बटलर ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 184 मुकाबलों में कुल 3403 रन बनाए है. जिसमे इनका स्ट्राइक-रेट 151 का रहा है. तो वही आईपीएल 2021 के दुसरे फेज में उन्होंने नीजी कारणों के कारण हिस्सा नहीं लिया था. तो वही पहले फेज में उन्होंने 7 मुकाबलों में कुल 254 रन बनाए थे. जहाँ उनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली थी. अभी हाल में हुए टी20 वर्ल्डकप में ही उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 6 मुकाबलों में 89.66 की औसत से कुल 269 रन बनाए.
2. चरिथ असालंका
श्रीलंका के युवा बल्लेबाज चरिथ असालंका (Charith Asalanka) ने टी20 वर्ल्डकप 2021 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों का काफी ध्यान अपनी तरफ खींचा था. असलंका ने स्टार्क, कमिंस और रबाडा जैसी गेंदबाजों के सामने में अपनी निडर बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस मेगा इवेंट के 6 मुकाबलों में 46 की शानदार औसत से कुल 241 रन बनाए.
उनके पुरे अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डाला जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 9 टी20 मुकाबलें खेले है और इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी समेत कुल 295 रन निकले है. सर्वाधिक स्कोर 80 रहा है. हालाँकि असलंका ने अभी अपने करियर की शुरुआत ही की है. और एबी डिविलियर्स इस गेम के लीजेंड रह चुके है. लेकिन बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्डकप 2021 में बल्लेबाजी में जिस तरह की निडरता दिखाई है. ऐसे में आरसीबी (RCB) एबी (AB de villiers) की कमी पूरी करने के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं.
3. मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्डकप का चैंपियन बनाने में टीम के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का शानदार योगदान रहा. फाइनल मुकाबलें में उन्हें उनकी 77 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले दायें हाथ के इस बल्लेबाजी आलराउंडर का करियर चोट के कारण काफी प्रभावित रहा. जिसके कारण वो अपने 10 सालों के लम्बे करियर में केवल 36 टी20 अंतररष्ट्रीय मुकाबलें ही खेल पाए है. हालांकि इन मुकाबलों में इन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 885 रन बनाए है. तो वही गेंदबाजी में इन्होने 77 विकेट हासिल किये है.
बात अगर मार्श के आईपीएल करियर के बारे में किया जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 21 मुकाबलें खेले है. जहाँ इन्होने बल्ले से 225 रन बनाए है और गेंदबाजी में 20 विकेट हासिल किये है. साल 2019 में सनराईजरस हैदराबाद (SRH) ने इस धाकड़ आलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन मार्श पहले ही मुकाबलें में चोटिल होकर पुरे सीजन से बाहर हो गए थे.
हालाँकि अब जिस तरह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. ऐसे में वो एबी डिविलियर्स (AB de villiers) की कमी पूरी करने के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.