भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरिज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को तब बड़ा झटका लगा, जब टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। अय्यर को मैदान पर फील्डिंग करते वक्त उनके कंधे में चोट लगी। इस चोट की वजह से अय्यर जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं आने वाले आईपीएल (IPL) में भी वह शायद खेलते नजर नहीं आएंगे।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उसी कंधे में चोट लगी है, जो कंधा इससे पहले चोटिल था। श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में वापसी करने में काफी वक्त लग सकता है, ऐसे में अय्यर की जगह अन्य भारतीय क्रिकेटर को मौका मिल सकता है। इसी क्रम में हम बात करेंगे 3 ऐसे में खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के टीम में नहीं होने पर फायदा हो सकता है।
इन तीन खिलाड़ियों को हो सकता है फायदा
सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हाल ही में भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया। हालांकि पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार को टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो टीम इंडिया आगामी वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार को मौका दे सकती है।
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में भारतीय टी-20 टीम में डेब्यू किया, इस दौरान उनसे बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। उम्मीद है कि जब वनडे क्रिकेट में वह डेब्यू करेंगे तो उनसे बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिलेगा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले दिनों भारत के घरेलू क्रिकेट में खेली गई विजय हज़ारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किए थे।
मनीष पांडे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey ) हाल ही में टीम इंडिया से बाहर किए गए। मनीष पांडे के स्थान पर टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया। लेकिन अब जब टीम इंडिया में मध्यक्रम बल्लेबाज की जरूरत है तो टीम इंडिया मनीष पांडे को दोबारा मौका दे सकती है।
मनीष पांडे के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जीतना भी मैच खेला है, उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। मनीष पांडे को आखिरी बार आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह एक बार फिर मनीष पांडे को वापस लाया जा सकता है।
संजू सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अनुपस्थति में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज है, हालांकि टी-20 मैचों में जब उन्हे डेब्यू करने का मौका मिला तो उनका प्रदर्शन उतना बेहतरीन नहीं रहा।
संजू सैमसन आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टी-20 टीम के साथ थे, लेकिन उनसे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। हालांकि जिस तरह से उनकी काबिलियत है, ऐसे में अगर उन्हे वनडे टीम में शामिल किया जाता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश कर सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलने वाले संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो घरेलू क्रिकेट में वह लिस्ट ए में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय चयन समिति उन पर भरोसा जताएगी या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को लेने के बारे में सोचेगी।