टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम की निगाह अब वर्ल्ड कप जीतने पर बनी हुई है. इसके लिए टीम काफी मेहनत भी कर रही है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गयी है वहीं केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.
टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवा चेहरे भी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए नज़र आयेंगे. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. तो आइये जानते हैं 3 उन खिलाड़ियों के बारे में उन्हें T20 World Cup 2022 टीम में ना चुनकर सेलेक्टर्स ने कर दी है भारी गलती.
1. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में नंबर एक पर आते है भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर. एक समय पर टीम ने नंबर तीन पर विराट कोहली के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे श्रेयस को हाल फिलहाल में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे है. कुछ मैचों में खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था लेकिन उन्होंने उसके बाद जितने भी मौके मिले उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्हें दौरों पर चुना जाता है लेकिन लगातार मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाता है. श्रेयस ने भारतीय टीम के लिए 47 टी20 मैचों में 32 से ज्यादा की औसत से 1030 रन बनाये है. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले है.
आईपीएल में भी श्रेयस अय्यर ने पिछले सीज़न काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 401 रन बनाए जिसमें उनका औसत 30 से ज्यादा का था. कोलकाता की जीत में उनका काफी अहम योगदान रहा था. फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक जमाये थे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अय्यर का अनुभव काफी काम आ सकता था. वो मिडिल आर्डर को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ पारी को सँभालने की जिम्मेदारी भी बेहतर निभाते है.
2. संजू सैमसन
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ माने जाते है. उनके संन्यास के बाद कई खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन कोई भी उनका दस्ताने भरने में सफल नहीं हुआ. लेकिन संजू सैमसन को जब भी अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिला उन्होंने उस मौकें को बेहतरीन तरीके से भुनाया है. उनकी टीम में जगह कभी भी नियमित नहीं रही है. एक विकल्प के तौर पर ही टीम से जुड़ने वाले सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की टीम में जगह नहीं दी गयी है.
सैमसन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाई है. संजू के टी20 करियर की बात करे तो काफी कम मौके मिलने की वजह से उन्होंने 2015 में डेब्यू के बाद से अभी तक सिर्फ 16 मैच ही खेले है. आईपीएल में पिछले सीज़न में सैमसन ने 17 मैचों में 146 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाये थे. ऐसे मेंसंजू सैमसन को टीम में जगह ना दिए जाने का फैसला काफी गलत मालूम होता है.
3. शार्दुल ठाकुर
लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है शार्दुल ठाकुर का. शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए उभरते हुए आलराउंडर कहे जा सकता है. जो मिडिल ओवर में किफायती गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी भी कर सकते है. इस लिस्ट में ठाकुर भी ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें स्टैंडबाई में भी जगह नहीं दी गयी है. धोनी की कप्तानी में ठाकुर ने आईपीएल में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किये है और इसके अलावा उनके बल्ले से 120 रन भी निकले है जिसमें 29* रन की एक मैच विन्निंग पारी भी सम्मिलित है.
ठाकुर के भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन की बात करे तो 25 मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किये है. इसके उनका औसत 23.39 का रहा है. इसके अलावा वो एक बार एक ही पारी में चार विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके है. ऐसे में बुमराह के चोटिल होने की वजह से भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण T20 World Cup 2022 में कमजोर नज़र आ रहा है उनके लार्ड ठाकुर तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनको नजर अंदाज कर दिया.