INDvsENG: शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच से 3 खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय

Published - 10 Feb 2021, 04:56 AM

खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के पांचों ही दिन इंग्लिश टीम मजबूत स्थिति में दिखी और उन्होंने 227 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जिस तरह भारत ने पहला टेस्ट मैच गंवाया है, उसके चलते टीम की काफी आलोचना हो रही है। टीम मैनेजमेंट द्वारा टीम चयन के फैसलों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

ऐसे में अब ऐसा लग रहा है कि चेन्नई में 13 फरवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव करेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

दूसरे टेस्ट मैच में 3 खिलाड़ियों का बेंच पर बैठना तय

1- शाहबाज नदीम

टीम इंडिया

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जब प्लेइंग इलेवन सामने आई थी, तो सभी को उसमें शाहबाज नदीम का नाम देखकर हैरानी हुई थी, क्योंकि हर किसी को यही लगा था कि अक्षर पटेल के रूल्ड आउट होने के बाद कुलदीप यादव को खिलाया जाएगा।

मगर टीम मैनेजमेंट ने लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया। नदीम ने इस टेस्ट मैच में कुल 59 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 58.25 के औसत से 4 विकेट चटकाए। अनुभवहीन गेंदबाज के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे।

तो अब अगले टेस्ट मैच में नदीम का बेंच पर बैठना लगभग तय ही है और उनकी जगह कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल कर सकते हैं, जिन्हें एक लंबे वक्त से मौके का इंतजार है।

2- वॉशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया

भारत के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का नाम इस लिस्ट में देखकर शायद आपको हैरानी हो रही होगी क्योंकि सभी के जहन में उनकी शानदार बल्लेबाजी होगी। लेकिन सुंदर को गेंदबाजी के लिए चुना गया था, लेकिन इस युवा गेंदबाज को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला।

इस बात में कोई शक नहीं है कि सुंदर ने पहली पारी के दौरान कमाल की बल्लेबाजी की और 85 रन बनाए। लेकिन उनकी गेंदबाजी टीम इंडिया के काम नहीं आ सकी। इतना ही नहीं अनुभवहीन होने के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तो सुंदर पर निशाना भी साधा और उनके ओवर में रन बटोरे।

अब टीम मैनेजमेंट सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को खिला सकती है। भले ही हार्दिक ने लंबे वक्त से टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में जो लय दिखाई है, उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह टीम की तेज गेंदबाजी इकाई के साथ-साथ निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

3- इशांत शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी उन गेंदबाजों में से हैं, जिन्हें अगले मैच के लिए बाहर किया जा सकता है। अनुभवी पेसर इस मैच में कुछ खास अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका।

उन्होंने 25.33 के औसत से सिर्फ 3 ही विकेट निकाले। टीम मैनेजमेंट अब अगले मैच में इशांत शर्मा को बेंच पर बैठाकर ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है, क्योंकि युवा पेसर ने डेब्यू सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक 13 विकेट चटकाए थे।

चेन्नई में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच ना केवल इस सीरीज के लिहाज से भारत के लिए जीतना जरूरी है बल्कि टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिहाज से भी ये बेहद जरुरी होगा। बताते चलें, इशांत शर्मा ने इस मैच में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए और अब वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज व छठवें गेंदबाज बन गए हैं।