3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कर सकते हैं भारतीय टीम के लिए पर्दापण

Published - 04 May 2021, 03:35 AM

खिलाड़ी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम फरवरी 2021 में भारत दौरे पर आएगी। कोरोना वायरस के चलते लगे ब्रेक के बाद ये पहली बार होगा जब कोई टीम भारत दौरे पर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट, 5 मैचों की टी20आई व 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।

मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को इंजरी हो गई है और पिछले 5-6 महीने से लगातार क्रिकेटर्स कोरोना वायरस के साए में बायो सिक्योर वातावरण में क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में यकीनन अब जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आएगा तो मौजूदा टीम के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।

यदि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है, तो कुछ युवा खिलाड़ी दौरे पर टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

ये 3 खिलाड़ी आगामी T20I सीरीज में कर सकते हैं डेब्यू

1- ईशान किशन

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान-किशन ने आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुंबई के लिए खेलते हुए किशन ने इस सीजन में 57.33 के औसत से 516 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली और सर्वाधिक स्कोर 99 रनों का रहा।

इसी के साथ ईशान सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। दरअसल, मौजूदा टीम इंडिया में केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन फिलहाल राहुल इंजर्ड हैं। ऐसे में चयनकर्ता ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में चुनकर टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल कर सकते हैं।

ईशान ने अब तक 90 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 28.58 के औसत 134.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 2230 रन बनाए। घरेलू स्तर के व आईपीएल के आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में ईशान को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

2- सूर्यकुमार यादव

मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले काफी वक्त से लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, मगर अब तक उन्हें मौका नहीं मिल सका है।

अब इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेली जाने वाली टी20आई सीरीज में सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि आईपीएल 2020 के फॉर्म को देखकर हर किसी को यही लगा था कि सूर्या को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जरुर चुना जाएगा।

लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका नहीं मिल सका और निराशा हाथ लगी। मगर अब जबकि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है, तो एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्या को मौका मिलेगा। बीते आईपीएल सीजन में विस्फोटक बल्लेबाज 40.00 के औसत से 480 रन बनाए हैं। इसके अलावा 165 T20 में 32.33 के औसत से 3492 रन बनाए हैं।

3- राहुल तेवतिया

rahul tewatia

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टी20आई सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। राहुल एक अच्छे स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

ये बात उन्होंने आईपीएल 2020 में एक मैच में नहीं बल्कि कई मैचों में साबित किया। किंग्स इलेवन पंजाब के शेल्डन कॉट्रेल की पिटाई करते हुए 31 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया और हारा हुआ मैच अपनी टीम को जिता दिया।

इस वक्त टीम इंडिया को एक ऐसे फिनिशर की जरुरत है जो आखिर में आकर एक-दो ओवर में तेजी से रन बनाकर टीम को मैच जिता सकें। तेवतिया घरेलू स्तर पर हरियाणा के लिए खेलते हैं। जहां, उन्होंने T20 में 30.44 के औसत व 149.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 833 रन बनाए हैं। साथ ही 25.82 के औसत के साथ 40 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।