IND vs SA 2021-22: 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज (IND vs SA) में भी 2-0 से पिछड़कर सीरीज गंवा बैठी है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय फैन्स को लगा था कि, टीम इंडिया (Team India) इसबार साउथ अफ्रीका में जरुर इतिहास रचेगी. लेकिन उस मैच के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई. टीम इंडिया ने अगले दोनों टेस्ट मैच और अब वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में हार झेल चुकी है.
पहले वनडे (IND vs SA) में टीम इंडिया स्कोर का सफल चेज करने में असफल रही थी, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया स्कोर का बचाव नहीं कर पायी. टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने शानदार बल्लेबाजी की थी और मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी जीता था.
वहीं वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. पहले मैच में जहाँ कप्तान तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) और रस्सी वें डर दुसेन (Rassie Van Der Dussen) ने शतक जमाया था. वहीं दूसरे मैच में यानेमन मलान (Janeman Malan) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जो इस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं.
1. टेम्बा बवुमा
साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने काफी कम समय में अच्छी खासी पहचान बना ली है. टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बावुमा ने वनडे सीरीज में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और पहले ही वनडे मैच में 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और वेन डर दुस्सें के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की एक बड़ी साझेदारी कर टीम को 296 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. वहीं दूसरे मैच में भी बवुमा ने 35 रनों की पारी खेली थी.
2 मैचो में अब उनके नाम कुल 145 रन हो गए हैं. ऐसे में 23 जनवरी को केपटाउन में खेले जाने वाले सीरीज (IND vs SA) के तीसरे और आखिरी मुकाबले में अगर बवुमा एक और अच्छी पारी खेलने में सफल होते हैं तो टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप की जीत दिलाने के साथ-साथ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज (Player Of The Series) का खिताब भी जीत सकते हैं.
2. रस्सी वेन डर डूसेन
साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज रस्सी वेन डर डूसेन (Rassie Van Der Dussen) को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है. टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच में वो थोड़े बेअसर नजर आये. लेकिन अगले दोनों टेस्ट मैचो में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को काफी बेहतर बनाया और अब वनडे सीरीज में आकर उन्होंने अपना असली रंग दिखाया.
पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में रस्सी वेन डर डूसेन ने केवल 96 गेंदों पर 129 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. वही दुसरे मैच में भी उन्होंने नाबाद 37 रन बनाए थे.
रस्सी वेन डर डूसेन ने अभी तक 2 वनडे मैच में कुल 166 रन बनाये है और वो इस सीरीज (IND vs SA) में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए साउथ अफ्रीकन टीम को उनसे आखिरी मैच में भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. ऐसे में वोम्प्लायेर ऑफ़ द सीरीज भी बन सकते है.
3. क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Cock) को टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ खेलना काफी रास आता है. टीम इंडिया के खिलाफ उनके रिकॉर्ड काफी शानदार रहे हैं. साथ ही उनके पास आईपीएल में खेलने का भी काफी अच्छा ख़ासा अनुभव है.
जिसके कारण उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की रणनीति के बारे में काफी अच्छे से पता है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
उसके बाद वनडे सीरीज के लिए टीम में उनकी वापसी हुई. पहले मैच में उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए थे और 27 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन शुक्रवार को खेले गए दुसरे मैच में उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली. डी कॉक ने केवल 66 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. ऐसे में तीसरे मैच में अगर उनका बल्ला चलता है तो साउथ अफ्रीका को सीरीज में क्लीन स्वीप करने से कोई नहीं रोक सकता. इसके अलावा डी कॉक प्लेयर ऑफ़ द सीरीज (Player Of The Series) भी बन सकते हैं.