Ashes 2021-22: Tim paine के बाद अब ये खिलाड़ी होगा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान, ये 2 खिलाड़ी भी हैं रेस में शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
Tim Paine resigns

Ashes 2021-22 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim paine) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. टिम पेन पर एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. टिम पेन (Tim paine) ने साल 2017 में एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी और इसके साथ उन्होंने गंदे मैसेज भी उसे सेंड किए थे. ये मैसेज वायरल होने के बाद अब टिम पेन (Tim paine) को एशेज सीरीज से पहले कप्तानी छोड़नी पड़ी है. बता दें 17 नवंबर को ही एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था जिसकी कमान टिम पेन के हाथों में थी लेकिन अब टीम में उनकी जगह भी मुश्किल है.

ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि, अगले महीने से शुरू हो रही महत्वपूर्ण एशेज सीरीज में टीम का कप्तान कौन होगा, और ये सवाल केवल एशेज  के लिए नहीं बल्कि आगे आने वाले बाकी सीरीज के मायने से भी काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौपना चाहेंगे , जो लम्बे समय तक टीम की बागडोर को संभाल कर रख सके. आज इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिनके हाथों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौपी जा सकती है.

ये हैं वो तीन खिलाड़ी जो बन सकते हैं Tim paine की जगह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान

1. पैट कमिंस

Tim paine

टिम पेन (Tim paine) की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के तत्कालीन उपकप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टेस्ट क्रिच्च्केट में टीम के अगले कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार है. कमिंस पिछले 3 सालों से ऑस्ट्रलियन टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कमिंस दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रमुख गेंदबाज हैं और जरुरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 34 मुकाबलों में कुल 164 विकेट हासिल कर चुके है. औसत 21.6 का रहा है.

बल्लेबाजी में वो कुल 708 रन बना चुके है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी आ चुकी है. अब अगर कमिंस (Pat cummins) के कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डाला जाए तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्हें अभी तक कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वो पिछले काफी समयों से टीम के उपकप्तान बने हुए हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में उनका कप्तान बनना लगभग तय है. आईसीसी (ICC) के द्वारा जारी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में कमिंस ल्लाग्भाग पिछले 2 सालों से टॉप पर बने हुए हैं.

2. स्टीवन स्मिथ 

Tim paine

आज के दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े बल्ल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) टीम के अगले कप्तान बनाए जा सकते है. 2018 में स्टीव स्मिथ के बॉल टेंपरिंग केस में फंसने के बाद टिम पेन (Tim paine) की साफ सुथरी छवि देखकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन अब वो खुद ही बड़े केस में फंस गए हैं. ऐसे में स्मिथ को वापस टीम की कप्तानी सौपी जा सकती है. 2015 की एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की 3-2 से हार के बाद माइकल क्लार्क ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. जिसके बाद स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में नियुक्त किया।

स्मिथ ने साल 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग के मामले में 1 सालों का बैन झेलने से पहले 34 टेस्ट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके है. जिसमे 18 मुकाबलों में जीत हासिल हुई, 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा तो वही 6 मुकाबलें ड्रा पर समाप्त हुए. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 52.94 % का रहा है.

अब अगर उनके बल्लेबाजी के तरफ ध्यान दिया जाए तो वो टेस्ट क्रिकेट में बिना किसी शक के ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है. अभी तक खेले 77 मुकाबलों में दायें हाथ का ये बल्लेबाज 61.8 की औसत से कुल 7540 रन बना चुके है. आईसीसी के द्वारा जारी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में स्मिथ फ़िलहाल दुसरे पायदान पर है.

3. मार्नस लाबुशाने

Marnus Labuschagne

टिम पेन (Tim paine) की ऐशेज सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के अगले कप्तान की रेस में युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) का नाम भी शामिल है. दायें हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के कई सारी महत्वपूर्ण पारियां खेली है. साउथ अफ्रीका में जन्मे लाबुशाने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में आकर बस गए थे.

7 अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 18 मुकाबलें खेले है. इस दौरान उन्होंने 60.81 की शानदार औसत से कुल 1885 रन बनाए है. इस दौरान लाबुशाने के बल्ले से 5 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारी खेली जा चुकी है. इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी बनाय है. आईसीसी के द्वारा जारी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में लाबुशाने फ़िलहाल चौथे पायदान पर है.

pat cummins steven smith tim paine Ashes Marnus Labuschagne