एशिया कप 2022 में इन 3 पाक खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, भारतीय टीम की हार में निभा सकते हैं सबसे बड़ी भूमिका

Published - 13 Aug 2022, 05:21 PM

खूब जमेगा रंग जब एक दूसरे केआमने-सामने होंगे ये 6 खिलाड़ी, IND vs PAK मुकाबले का मजा हो जाएगा दोगुना

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) कई सालों के साथ टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहा है. टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है. इंडिया और पाकिस्तान का महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जायेगा. इस मैच के लिए दोनों देशों के अलावा क्रिकेट जगत के दिग्गज भी काफी उत्साहित है. पाकिस्तान से आखिरी बार इंडिया साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भिड़ी थी जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार की वजह से टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया अपनी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी. ऐसे में इस महामुकाबले में भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के ये तीन खिलाड़ी इंडिया की जीत की राह में रोड़ा बन सकते हैं.

Asia Cup 2022 में भारतीय टीम के लिए खतरा बनेंगे यह तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी

1. बाबर आजम

Asia Cup 2022

टी20 क्रिकेट में इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ का नाम है बाबर आज़म. आईसीसी रैंकिंग में वो टॉप पर चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज़म की शानदार पारी की बदौलत ही टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो रहे पाकिस्तान के कप्तान एक बार फिर से इंडिया की टीम को हराने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

आजम ने अभी तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 74 मैचों की 69 पारियों में उनके बल्ले से 2686 रन 45.53 के शानदार एवरेज से निकले है. साथ ही बाबर ने 1 शतक के साथ 26 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं. अगर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो शुरूआत में ही भारतीय गेंदबाजों को बाबर की पारी को विराम देना होगा, नहीं तो उनमें अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत है, जिसका मुजायरा वो कई बार अलग-अलग टीमों के खिलाफ पेश कर चुके हैं.

2. मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान टीम इंडिया की जीत के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते है. भारत के खिलाफ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए 55 गेंदों में 79 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम के हाथों से जीत छीन ली थी. शुरुआती ओवरों में रिजवान तेज़ गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

रिजवान के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 56 मैच खेले हैं. इन 56 मैचों की 45 पारी में उनके बल्ले से 1662 रन निकले हैं. उनका टी20 करियर एवरेज 50.36 का है. उनके नाम एक शतक और 13 अर्शधतक दर्ज है. ऐसे में अगर उनको भारतीय गेंदबाजों द्वारा शुरुआती ओवरों में आउट न किया गया तो वो टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जा सकते हैं जो टीम इंडिया के हार का कारण बन सकता है.

3. शाहीन शाह अफरीदी

Shaheen-Afridi

भारतीय खिलाड़ियों को हमेशा से ही बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाजों से सामने काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शाहीन ने भारतीय टीम के टॉप आर्डर को तहस नहस करके रख दिया था जिसके चलते भारत को टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा.

शाहीन के पास शुरूआती ओवरों में गेंद को स्विंग कराने की बेहतरीन कला है और इससे भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए काफी दिक्क़तें हो सकती हैं. टी20 क्रिकेट में 40 मैचों में 47 विकेट अपने नाम किये हैं जिसमें उनका एवरेज 24.32 का रहा है.

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Asia Cup 2022 babar azam Shaheen Afridi