शाहीन अफरीदी या बाबर नहीं, बल्कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से है सबसे बड़ा खतरा, पलक झपकते ही कर देंगे खेल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK, Match Preview: पिछली हार का बदला लेने के लिए रोहित शर्मा खेलेंगे हर दांव-पेंच, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दौर चल रहा है। भारत (Team India) को टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला रविवार यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। पिछले साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारत को विश्वकप 2021 से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद अब टीम (Team India) उस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी।

मगर उसके लिए पाकिस्तान का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। पाक टीम की तरकश में ऐसे तीर है जो रोहित शर्मा की सेना घायल करने का दम रखता हैं। ये खिलाड़ी चंद ही पलों में मैच का रुख बदलने का दमखम रखते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत (Team India) के लिए काल बन सकते हैं......

Team India के लिए काल बन सकते हैं पाक टीम के ये 3 खिलाड़ी

मोहम्मद रिजवान

publive-image

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान इन दिनों अपनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर कई मुकाबले जीते हैं। उन्होंने अपनी धाकड़ फॉर्म के बदौलत ही ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान हासिल किया है। उन्होंने एशिया कप 2022 में भी काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी। वहीं, उन्होंने हाल ही में हुई ट्राई सीरीज में भी टीम के लिए जिताऊ पारियां खेली। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के 6 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 63.20 की औसत से 316 रन जोड़े।  ऐसे में रिजवान भारत (Team India) के लिए एक भी फिर खतरा साबित हो सकते हैं।

मोहम्मद नवाज़

publive-image

एक और नाम जो इस लिस्ट में शामिल है, वो है हारिस रउफ। पाकिस्तान टीम के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नवाज़ भारत की जीत की राह का सबसे बड़ा कांटा साबित हो सकते हैं। उन्होंने टीम के लिए गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि एशिया कप में वह भारत के खिलाफ गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी अच्छे रहे थे।

उन्होंने साल 2020 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था, तब से लेकर अबतक उन्होंने 48 मैच में गेंदबाजी करते हुए 64 विकेट हासिल की। वहीं वह बल्ले से तेज पारी खेलकर पाकिस्तान टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) को नवाज़ से सावधान होना पड़ेगा।

हारिस रउफ

Haris Rauf

पाकिस्तान के तेजतर्रार गेंदबाज हारिस रउफ अपनी तेज गति और उछाल के जरिए किसी भी बल्लेबाज को तंग करने का दमखम रखते हैं। उनकी गेंदबाजी करने का अंदाज ऑस्ट्रेलिया की पिच के लिए एकदम सटीक है। उनकी गेंदों का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनकी रफ्तारभरी छोटी गेंदों से सावधान रहना होगा। हारिस भारत के लिए शाहीन अफरीदी से भी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि अफरीदी लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी लय में पूरी तरह से वापसी नहीं की है।

team india Rohit Sharma indian cricket team IND vs PAK