भारतीय टीम के लिए इन 3 सलामी जोड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
SSV

India में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक बात सबसे ज्यादा जरूरी होती है। वो है सलामी बल्लेबाजों का निरंतर और बेहतरीन प्रदर्शन। जिसके दम पर हर एक टीम बड़े से बड़ा स्कोर बनाने के साथ ही टीम को जीत दिलवाने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। अगर सलामी बल्लेबाज सही शुरूआत देने में सफल रहते हैं तो फिर उस टीम का एक मोमेंटम सेट हो जाता है और वो टीम रनों का पहाड़ खड़ा कर सकती है।

सचिन-गांगुली, एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन, सनथ जयसूर्या-मर्वन अटापट्टू ये सभी क्रिकेट की ऐसी सलामी जोड़ियां हैं, जिन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम बल्कि क्रिकेट को भी नई उचाईयों तक पहुंचाया। इसी सिलसिले में आज हम उन तीन सलामी जोड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इन तीन Indian सलामी जोड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा रन

3.सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग

sachin sehwag india

India के लिए एक जमाने में सचिन-सहवाग की सलामी जोड़ी पूरी दुनिया में मशहूर थी। पहले सचिन तेंदुलकर के साथ सौरव गांगुली ओपनिंग किया करते थे लेकिन वीरेंद्र सहवाग के आने के बाद उन्होंने ओपनिंग छोड़ दी और सचिन-सहवाग की जोड़ी ने क्रिकेट में एक अलग ही कीर्तिमान स्थापित किया।

2003 का वर्ल्ड कप आपको याद होगा कि किस तरह से सचिन और सहवाग की जोड़ी ने उस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जोड़ी ने 2002 से लेकर 2012 तक कुल 93 पारियों में Indian Team की तरफ से सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला और इस दौरान 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी 182 रनों की रही। सचिन और सहवाग की जोड़ी ने 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियां की।

2. रोहित शर्मा और शिखर धवन

RS

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी काफी समय से Indian Team के लिए पारी की शुरुआत करने का जिम्मा सम्भाल रही है। ये दो खिलाड़ी कई मौकों पर अपनी साझेदारी से भारतीय टीम को मैच जिता चुके हैं। इस साझेदारी की सबसे खास बात ये है कि इनमें से एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है तो दूसरा दाएं हाथ का बल्लेबाज है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने अभी तक कुल 110 वनडे मैचों में ओपनिंग की है और इस दौरान 45.66 की शानदार औसत से 4978 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 17 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारियां हो चुकी हैं। इन दोनों ने मिलकर 210 रन की उच्चतम स्कोर की साझेदारी हो चुकी है।

1. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

SS

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ना केवल India बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सलामी जोड़ी है। वनडे इतिहास की सबसे सफल सलामी जोड़ियों की अगर बात होगी तो उस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम हमेशा ही सबसे ऊपर लिया जाएगा।

सचिन और गांगुली की सलामी जोड़ी ने 1996 से लेकर 2007 तक कुल 136 मैचों में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की और इस दौरान दोनों ने 49.32 की शानदार औसत से कुल 6609 रन बनाए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच सबसे ज्यादा 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं। 258 रन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक साझेदारी है।

सचिन तेंदुलकर रोहित शर्मा वीरेन्द्र सहवाग