3 तेज गेंदबाज जिन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया 100 टेस्ट विकेट का माइलस्टोन, कपिल देव को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। दिग्गज गेंदबाज हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विकेट के लिए तरसते नजर आए। जी हां, बुमराह एक भी विकेट नहीं चटका सके, जो भारत के लिए काफी चिंता का विषय है।

अब भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में अब प्लेइंग इलेवन से बुमराह को बाहर किया जा सकता है। हालांकि ये तो तय है कि बुमराह जल्द ही लय में लौट आएंगे और टीम में वापस आ सकेंगे। अब बुमराह की जगह यदि भारत को किसी और पेसर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना है, तो उसके लिए 3 बेहतरीन विकल्प अभी भी स्क्वाड में मौजूद हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं, जिन्हें Jasprit Bumrah की जगह इंग्लैंड सीरीज में प्लेइंग इलेवन में किया जा सकता है शामिल।

           Jasprit Bumrah की जगह ले सकते हैं 3 गेंदबाज

1- मोहम्मद सिराज

Jasprit Bumrah

यदि टीम मैनेजमेंट Jasprit Bumrah को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का विचार बनाती है, तो यकीनन उनका पहला विकल्प तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज होंगे। माना जा रहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ और ईशांत शर्मा को प्राथमिकता देते हुए महामुकाबले में शामिल किया।

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ड्रीम डेब्यू किया, जब उन्होंने कंगारुओं को उनके घर पर अपनी गेंदों से परेशान किया। सिराज के पास बेहतरीन यॉर्कर व स्लोवर गेंदें हैं और उनकी रफ्तार के क्या कहने। प्रतिभाशाली युवा पेसर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 3 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद आईपीएल 2021 में भी सिराज का प्रदर्शन आकर्षक रहा है। अब इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में भी सिराज से उम्मीदें हो सकती हैं क्योंकि सिराज की गेंदबाजी को इंग्लिश परिस्थितियां सूट करती हैं।

2- शार्दुल ठाकुर

Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस लिस्ट में दूसरा नाम हैं, जिन्हें Jasprit Bumrah की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वैसे तो शार्दुल की गेंदबाजी सभी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखी, जब लंबे वक्त बाद उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने उसे अच्छी तरह भुनाया। ठाकुर ने गेंद के साथ 22.14 के औसत से 7 विकेट चटकाए।

मगर यहां सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं शार्दुल की गेंदबाजी भी भारतीय टीम के बड़ी काम आ सकती है। गाबा टेस्ट मैच में शार्दुल ने पहली पारी में 67 रन की पारी खेलकर उस अहम जीत में बड़ा योगदान दिया था। हालांकि सीमित ओवर में शार्दुल पहले भी अपनी बल्लेबाजी की कला दिखा चुके हैं।

ऐसे में यदि टीम मैनेजमेंट Jasprit Bumrah की जगह शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं, तो टीम की बल्लेबाजी इकाई को गहराई देंगे, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम के बहुत काम आ सकती है।

3- उमेश यादव

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं। इसलिए Jasprit Bumrah को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है, तो उमेश को शामिल किया जा सकता है। हालांकि उमेश काफी वक्त से टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

पहले उन्हें घरेलू इंग्लैंड सीरीज में मौका नहीं मिला, फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। मगर अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उमेश के अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है। 48 टेस्ट मैच खेल चुका ये गेंदबाज अबतक 148 विकेट अपने नाम कर चुका है।

उमेश यादव जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर