3 क्रिकेटर जिनको आईपीएल 2021 के प्रदर्शन पर मिली टी20 विश्व कप की टीम में जगह

Published - 11 Sep 2021, 06:16 PM

Suryakumar yadav-Rahul

टी20 विश्वकप में खेलने के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम में सभी मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं। सच में देखा जाए तो टीम में अनुभवी और युवा दोनों ही तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं। ये अनुभवी मिलकर नए खिलाड़ियों को विश्व कप जैसे बड़े मंच के लिए तैयार करेंगे।

क्योंकि आईपीएल (IPL) में तो इन सभी ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। वैसे कई खिलाड़ियों का तो यह टी20 विश्व कप भी है। बता दें कि टीम इंडिया में शामिल कुछ खिलाड़ियों को तो IPL 2021 के प्रदर्शन की वजह से ही चुन लिया गया है। आइए बात करते हैं कि किसने 2021 के सत्र में प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है

इन तीन खिलाड़ियों को मिला IPL में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम

1. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)

सूर्यकुमार यादव IPL

IPL 2021 के आधे मैच जब भारतीय धरती पर खेले गए थे। तब मुंबई इंडियंस के शीर्षक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया था। सीजन की शुरुआत ही उन्होंने अर्धशतक से की। अभी तक इस सीजन में सूर्य 7 मैच खेलकर 178 रन बना चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पिछले सीजन में भी वो 4 अर्धशतकों की मदद से 480 बनाने में कामयाब हुए थे। आपको यह भी बता दें कि अपनी पहली ही अंतरराष्ट्रीय टी20 पारी में भी यादव जी ने अर्धशतक लगाया था।

2. राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस)

rahul chahar Sivaramakrishnan

मुंबई इंडियंस के प्रतिभाशाली युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर IPL के उन स्पिन गेंदबाजों में से हैं, जो पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने की हिम्मत रखते हैं। आईपीएल के 14 वें संस्करण में भी उन्होंने अभी तक बेहतरीन ही प्रदर्शन किया है। राहुल ने इस सत्र में अभी तक 4 मैच खेलते हुए 7.21 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट झटके हैं और वहीं कुल की बाते करें तो उनके खाते में 41 आईपीएल विकेट दर्ज हैं। विपक्षी बल्लेबाजों को उन्होंने बहुत ही ज्यादा परेशान किया है।

3. वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाईट राइडर्स)

Team India

कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी गेंदबाजी से टीम को लगातार फायदा ही पहुंचाया है। इस सत्र में वरुण ने अपनी टीम के लिए सात मैचों में भले ही सात विकेट ही लिए हों, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों पर लगातार नकेल कस कर ही रखे रही। सिर्फ इतना ही नहीं आपको बता दें कि पिछले साल यूएई में IPL के 13वें संस्करण में भी उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट झटके थे। उनके इन्हीं लगातार प्रदर्शनों का फल यह है कि आज वो टी20 विश्व कप टीम में हैं।

Tagged:

सूर्यकुमार यादव राहुल चाहर आईपीएल 2021 वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2020 टी20 विश्व कप 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.