टीम इंडिया की वो 3 बड़ी खामियां, जिसकी वजह से हाथ से फिसल सकता एशिया कप 2025 का फ़ाइनल
Published - 27 Sep 2025, 02:08 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। अब साल 2025 में टीम इंडिया एक बार फिर से खिताब की दावेदारी पेश कर रही है। पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम को एशिया कप का फाइनल मैच खेलना है, जोकि 28 सितंबर को खेला जाना है।
इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम की 3 ऐसी खामियों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव के हाथ से एशिया कप (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी फिसल सकती है। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है, लेकिन फाइनल में अगर ये तीन गलतियां हुई, तो ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है।
फील्डिंग साइट करनी होगी स्ट्रॉन्ग
जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय टीम को फील्डिंग के मामले में विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में गिना जाता है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया ने फील्डिंग में काफी निराश किया है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में भारतीय टीम ने एक या दो नहीं कुल 5 अहम कैच छोड़े थे। ये सिलसिला बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी जारी रहा था।
अब अगर टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में इस तरह की ही गलती करती है, तो ये टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को इसे लेकर सतर्कता बरतनी होगी। फाइनल में मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग विरोधियों के लिए मौका बना सकती है।
शुभमन गिल की बल्लेबाजी बनी मुसीबत
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी काफी शानदार लय में दिखाई दिए थे। लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया के लिए वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं।
हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने अच्छी पारी खेली है। लेकिन फाइनल मैच के दवाब को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अभिषेक शर्मा के साथ ही शुभमन गिल को भी परफॉर्म करना होगा, वरना ये टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।
जल्दी निकालने होंगे विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने एशिया कप की शुरुआत में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। शुरुआती मैचों में गेंदबाज विरोधियों पर हावी दिखाई दिए थे। लेकिन अब पिछले दो मैचों में टीम की लय असरदार नहीं दिखी है, साथ ही गेंदबाज कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारतीय टीम के गेंदबाजों को जल्दी विकेट लेने होंगे, ताकि विरोधी टीम हावी न हो। भारतीय टीम के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों पर काफी जिम्मेदारी होगी, खासतौर पर स्पिनर्स पर। श्रीलंका के खिलाफ हाथ से निकलते मैच को वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने बचाया था। अब फाइनल में भी कप्तान सूर्या को नए प्लान के साथ मैदान पर उतरना होगा।
28 सितंबर को होगा Asia Cup 2025 का फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में एशिया कप (Asia Cup 2025) का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच से पहले इसी साल एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जहां पर सूर्यकुमार यादव की टीम ने ही पाक टीम को मात दी है।
वहीं, अगर दोनों टीमों के बीच आंकड़ों के बारे में बात करें, तो टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में कुल 15 टी-20 मैच हुए हैं। जहां पर भारतीय टीम ने 12 मैच अपने नाम किए हैं और तीन पाकिस्तान ने जीते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर