टीम इंडिया में 3 तो वेस्टइंडीज में 2 बड़े बदलाव, दिल्ली टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ही फिक्स हुई दोनों टीमों की XI
Published - 08 Oct 2025, 04:24 PM | Updated - 08 Oct 2025, 04:35 PM

Table of Contents
Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहां पर भारत ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की।
अब दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) में क्या बदलाव हो सकते हैं और वेस्टइंडीज में क्या बदलाव हो सकते हैं? दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. सब कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच कब खेला जाएगा दिल्ली टेस्ट?
भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अहमदाबाद में पहले टेस्ट मैच में तो वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम (Team India) के सामने बिल्कुल भी नहीं टिक पाई थी और बड़ी आसानी से मुकाबला हार गई थी।
दिल्ली टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने कई बदलाव हो सकते हैं और एक मजबूत वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम (Team India) के सामने मुकाबला करती नजर आ सकती है। तो चलिए बात करते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम में क्या बदलाव दूसरे टेस्ट के लिए हो सकते हैं।
दिल्ली टेस्ट में Team India में हो सकते हैं तीन बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) में कुछ बदलाव हो सकते हैं। अहमदाबाद में जो टीम भारत ने खिलाई थी उस टीम के कुछ खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में कुछ नए बदलावों के साथ भारतीय टीम इस मुकाबले में उतर सकती है।
अहमदाबाद टेस्ट मैच में साई सुदर्शन का बल्ला फ्लॉप रहा था। ऐसे में सुदर्शन को इस मुकाबले में शायद ही जगह मिले। उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है।
दिल्ली टेस्ट में अगर भारतीय टीम (Team India) के बदलावों की बात की जाए तो देवदत्त पाडिक्ल को सुदर्शन के स्थान पर टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन भी पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा था वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके थे।
ऐसे में उनको भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं तीसरे बदलाव के रूप में बुमराह को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में ज्यादा मिल सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम में हो सकते हैं यह 2 बदलाव
वहीं दूसरी ओर अगर वेस्टइंडीज की टीम की बात की जाए तो पहले टेस्ट मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम में भी कुछ बदलाव देखने मिल सकते हैं। टीम में एंडरसन फिलिप्स की वापसी हो सकती है।
इसके अलावा अगर दूसरे बदलाव की बात की जाए तो जेडीयाह ब्लेड्स को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किए गए थे लेकिन अब इनका कमबैक हो सकता है।
दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,देवदत्त पाडिक्ल, शुभमन गिल (कप्तान) ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलेक एथनाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, वॉरिकन, एंडरसन फिलिप, जेडीयाह ब्लेड्स, जेडन सील्स।
Tagged:
team india Prasidh Krishna west indies cricket team Nitish Kumar Reddy Ind vs WI Test Series